नई दिल्लीः21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी स्मारकों में फ्री एंट्री होगी. सुबह अलग-अलग स्मारकों में अर्कियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया (एएसआई) विभिन्न मंत्रालयों के साथ मिलकर योग शिविर का आयोजन करेगा. लोग योग करने के लिए फ्री में स्मारकों में जा सकेंगे. इसके साथ ही टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एएसआई ने योग दिवस पर पूरे दिन सभी स्मारकों में फ्री एंट्री की घोषणा की है.
हुमांयू का मकबरा (SOURCE: ETV BHARAT) किस स्मारक में कौन से मंत्रालय के साथ एएसआई आयोजित कर रहा योग शिविर?
1. पुराना किला - संस्कृति मंत्रालय
2. लाल किला - आयुष मंत्रालय
3. कुतुब मीनार - पर्यटन मंत्रालय
4. सफदरजंग फोर्ट - विदेश मंत्रालय
एएसआई के ज्वाइंट डायरेक्टर टीजे अलोने के मुताबिक दिल्ली के लाल किला, पुराना किला, कुतुब मीनार (कुतुब कॉम्प्लेक्स), सफदरजंग फोर्ट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह बड़ा योगा कैंप आयोजित किया जाएगा. विभिन्न मंत्रालय की ओर से एएसआई के साथ मिलकर यह योग शिविर आयोजित किया जा रहा है. इसमें, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एनएससी व स्थानीय लोग भी शामिल होंगे. योग दिवस पर स्मारकों में प्रवेश निःशुल्क होगा. अन्य दिनों में लोगों को टिकट लेने के बाद ही स्मारकों में प्रवेश मिलता है. लेकिन 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे दिन स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश फ्री रहेगा.
पुराना किला (SOURCE: ETV BHARAT) लाल किला (SOURCE: ETV BHARAT) दिल्ली का कुतुब मीनार (SOURCE: ETV BHARAT) लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
दिल्ली में करीब 17 स्मारक हैं. जहां पर रोजाना लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. 21 जून को फ्री एंट्री होने से इन लोगों को फायदा होगा. इनमें सबसे अधिक लाल किला, पुराना किला, कुतुब मीनार, हुमायूँ टॉम लोधी गार्डन प्रमुख स्मारक हैं. इसके अतिरिक्त सफदरजंग टॉम, ईशा खान टॉम,अलाई दरवाजा, जामा मस्जिद, दीवान-ए-एम, टॉम आफ इमाम जाम समेत अन्य स्मारक हैं, जहां पर प्रवेश के लिए शुल्क लगता है. लोग टिकट लेकर प्रवेश करते और स्मारकों में घूमते हैं.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में योग करेंगे पीएम मोदी, किले में तब्दील हुई घाटी