नई दिल्ली:दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे Delhi EV Expo में इस बार एक नई तकनीकी नवाचार ने सबका ध्यान खींचा है. यहां प्रदर्शित एक बैटरी, जो न केवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस है, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को उनकी बैटरी के डिस्चार्ज होने से पहले सही रास्ता बताने में सक्षम है. इस बैटरी को गूगल मैप से जोड़कर बैटरी के चार्ज की स्थिति और ड्राइवर के गंतव्य के अनुसार सटीक मार्ग बताती है.
इंटेलिजेंट बैटरी का स्मार्ट मॉनिटरिंग सिस्टम:इस नई बैटरी में टेलीमेटिक्स की सुविधा दी गई है, जो बैटरी की स्थिति को पूरी तरह से ट्रैक करती है. वाहन चालक मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपनी बैटरी का स्तर, चार्जिंग की स्थिति और बैटरी के डिस्चार्ज होने के समय का सटीक अनुमान लगा सकते हैं. साथ ही, गूगल मैप की मदद से यह बैटरी वाहन चालक को न केवल गंतव्य तक पहुंचने का रास्ता बताती है, बल्कि उन्हें आसपास के चार्जिंग स्टेशन के बारे में भी सूचित करती है. इस तकनीक से इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को लंबे सफर के दौरान चार्जिंग की चिंता नहीं रहेगी और वे अपने रास्ते को और अधिक स्मार्ट तरीके से चुन सकेंगे.
सस्ती और स्मार्ट बैटरी का अनूठा लीजिंग मॉडल:इस बैटरी को विकसित करने वाली कंपनी ने भारत में अपनी तरह का पहला लीजिंग मॉडल पेश किया है. इस मॉडल के तहत, ग्राहक केवल आसान किश्तों में बैटरी, चार्जिंग हार्नेस और मीटर जैसी सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं. यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है और ग्राहक घर पर ही इसे चार्ज कर सकते हैं. यह बैटरी न केवल पर्यावरण को बचाने में मदद करती है, बल्कि ग्राहकों के लिए यह एक किफायती और सुविधाजनक विकल्प भी बनती है.