नई दिल्ली:5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025के लिए मतदान संपन्न हुआ. सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो शाम 6:00 बजे समाप्त हो गई. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 699 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. देश भर के लोग अब दिल्ली विधानसभा चुनावके नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दिल्ली में कई वीवीआईपी और हॉट विधानसभा सीटें हैं, जिन पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है. नई दिल्ली, कालकाजी, पटपड़गंज, जंगपुरा, ओखला समेत कई विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प नजर आ रहा है.
11 जिलों में 19 मतगणना केंद्र:देश भर के लोग यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि दिल्ली की सत्ता की चाबी जनता किसको सौंपेगी. शनिवार, 8 फरवरी 2025 को सुबह 8:00 बजे से दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि सुबह 11:00 बजे तक चुनावी रुझान आने शुरू हो जाएंगे और दोपहर 2:00 बजे तक चुनाव के नतीजे आ सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 11 जिलों में 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सुबह 8:00 बजे से मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू होगी.
EVM की 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था: 5 फरवरी 2025 को चुनाव की समाप्ति के बाद EVM को 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 350 सीसीटीवी की निगरानी में मतगणना होगी. मतगणना केंद्रों पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.