गया:दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट को लेकर रूझान आना जारी है. बीजेपी बहुमत से आगे चल रही है. इसको लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गयी है. बिहार सरकार के मंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने दावा किया है कि दिल्ली में बीजेपी 50 सीट पर चुनाव जीतेगी.
"दिल्ली रिजल्ट में एनडीए लगातार आगे बढ़ रहा है. रूझान से स्पष्ट है कि बीजेपी की जीत होगी. दिल्ली के मुस्लिम बहुल क्षेत्र के वोटर्स बीजेपी एनडीए के साथ हैं. ओखला में 55 प्रतिशत मुस्लिम वोटर्स हैं और वहां पर बीजेपी ज्यादा मतों से चुनाव जीत रही है. बीजेपी की सीट 50 से ज्यादा रहेगी." -संतोष मांझी, मंत्री, बिहार सरकार
'बरगलाने वालों की राजनीति समाप्त हो रही': संतोष मांझी ने कहा कि दिल्ली चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं ने एनडीए और भाजपा पर भरोसा किया है. जुमलेबाजी और फ्री में देने की बात करने वालों को जनता का सबक है. क्योंकि फ्री देने के नाम पर बड़े घोटाले कर लिए. इस बात को जानता बेहतर ढंग से समझ चुकी थी. अब धर्म जात को लेकर बरगलाने वालों की राजनीति समाप्त हो रही है.