नई दिल्ली:दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने विधानसभा में अपना पहला और केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पटल पर 76,000 करोड़ रुपये का बजट रखा. बजट की शुरुआत जय श्रीराम के नाम से हुई. बजट में ऐलान हुआ कि 18 साल से अधिक उम्र की महिला को केजरीवाल सरकार प्रत्येक महीने 1 हजार रुपये देगी. मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए बजट में 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. मगर, बजट से बुजुर्गों को बड़ी निराशा हाथ लगी है. इस बार भी वृद्धावस्था पेंशन में राशि नहीं बढ़ाई गई है. दिल्ली के बुजुर्गों ने इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है.
1000 रुपए देना चुनावी राजनीति:72 वर्षीय शशि बाला ने बताया कि उनको इस बार के बजट में काफी उम्मीद थी कि वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी की जाएगी. लेकिन, इस बार भी पेंशन राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया. पिछले 9 वर्षों में केजरीवाल सरकार ने वृद्धा और विधवा पेंशन में एक रुपये की भी वृद्धि नहीं की है. कई बार 2-2 महीने तक पेंशन अकाउंट में नहीं आती है. ये खास तौर पर विधवा और वृद्ध बुजुर्ग महिलाओं के साथ नाइंसाफी है.
उन्होंने कहा कि अगर बात करें तीर्थ यात्रा की तो इसका फायदा विधायकों के जानने वालों को मिलता है. हमने कई बार आवेदन किया, लेकिन अब तक लाभ नहीं उठा पाई. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने 2024-25 के बजट में 18 वर्ष की ऊपर की महिलाओं को 1000 रुपए देने की बात कही है. ये सब चुनावी राजनीति है. अगर चुनाव के बाद समय पर इस राशि का भुगतान किया जाएगा, तब माने.