नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने काना गैंग के सरगना आकाश उर्फ भाईदा को धरदबोचा है. जोकि लूटपाट और जबरन वसूली करता है. क्राइम ब्रांच को इस आरोपी की तलाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े शाहरुख गैंग के सदस्य को जलाकर मारने के संबंध में थी. आरोपी ने 31 अगस्त और 1 सितंबर 2023 की मध्यरात्रि में पीड़ित के घर के दरवाजे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया था. आरोपी ने यह सब अपनी पत्नी की बेवफाई के चलते रंजन को मौत के घाट उतारने के लिए ऐसा किया था.
डीसीपी क्राइम-II एवं मुख्यालय राकेश पावरिया ने बताया कि इस घटना में पीड़ित ने अपने को बचा लिया था लेकिन वह इसमें बुरी तरह से झुलस गया था. इस घटना को जिस वक्त अंजाम दिया गया था पीड़ित घर के अंदर मौजूद था. मुख्य आरोपी आकाश ने उसको मारने की साजिश रची थी. इस घटना को लेकर कालिंदी कुंज थाने में आईपीसी की धारा 307/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के किराड़ी में सड़क के लेवल से ऊंचा है सीवर का मैनहोल, स्थानीय परेशान
जांच के दौरान पता चला कि मुख्य आरोपी आकाश का एक गिरोह है जो लूटपाट और जबरन वसूली करता है. आरोपी कई मामलों में शामिल है, जिसमें सरिता विहार में डकैती-सह-हत्या का मामला भी शामिल है. पता चला है कि जब वह 2023 में जमानत पर जेल से रिहा हुआ, तो उसने अपनी पत्नी को रंजन नामक व्यक्ति के साथ रहते हुए पाया, जो शाहरुख गिरोह का सदस्य है. इसके बाद वह शाहरुख से बदला लेना चाहता था और उसने उसके घर में आग लगा दी थी जिसमें रंजन गंभीर रूप से झुलस गया.
डीसीपी क्राइम-II एवं मुख्यालय राकेश पावरिया ने बताया कि इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दक्षिणी रेंज, अपराध शाखा की एक टीम का गठन एसीपी नरेश सोलंकी की समग्र देखरेख में किया गया. टीम ने आरोपी की तलाश करने के लिए टेक्नीकल सर्विलांस की मदद ली और मुखबिर सक्रिए किए. इससे टीम को सुराग लगा कि आरोपी हमेशा अपने साथ कारतूस से भरी पिस्टल से लैस रहता है. वह शाहरुख गैंग के मैंबर रंजन से बदला लेने की तलाश में जुटा है.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में गंगाजल परियोजना की पाइप लाइन फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद
क्राइम ब्रांच टीम ने प्राप्त सूचना को पुख्ता किया और आरोपी आकाश की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया. आकाश बदरपुर के मदनपुर खादर का रहने वाला है. पुलिस टीम ने उसको उस वक्त जैतपुर कालिंदी कुंज रोड, दिल्ली से धरदबोच लिया जब वह अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार था. हालांकि, उसने अपनी गिरफ्तारी का विरोध किया लेकिन पुलिस ने उसको काबू कर लिया. उसके कब्जे से लोडेड पिस्टल भी बरामद हुई जिसमें 5 कारतूस थे.
आरोपी आकाश से जो बाइक बरामद की गई वह अमर कालोनी थानांतर्गत इलाके से चोरी की गई थी जिसकी ई-एफआईआर भी दर्ज करवायी गई थी. आरोपी आकाश उर्फ भाईदा उर्फ काना की गिरफ्तारी के बाद अब क्राइम ब्रांच पुलिस थाने में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य मामलों में केस दर्ज किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वे अपनी पत्नी की बेवफाई की वजह से उसने रंजन को खत्म करने की योजना बनाई और उसको मारने का मौका तलाश कर रहा था. आरोपी आकाश पहले भी दिल्ली में चोरी, स्नैचिंग, डकैती, हत्या के प्रयास और हत्या के मामलों में संलिप्त रहा है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में Audi सवार वकील ने दो रिक्शा चालकों को कुचला; एक की मौत, दूसरा घायल