नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) आर. एलिस वाज को ज्ञापन देकर चुनाव में अपनी चिंताओं से अवगत कराया है. उन्होंने ज्ञापन में मतदान वाले दिन पिछले चुनाव में हुईं अव्यवस्थाओं को सीईओ के समक्ष उठाया है. देवेंद्र यादव ने लिखा कि चूंकि भारत के चुनाव आयोग ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, इसलिए मैं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दिल्ली में चुनाव प्रबंधन के संबंध में विभिन्न चिंताओं को संज्ञान में लाना चाहूंगा.
मतदान केंद्रों के अन्दर/बाहर कार्यकर्ताओं को ना किया जाए परेशान : देवेंद्र यादव ने लिखा कि मतदान के दिन चिंता का विषय बनने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है मतदान केन्द्रों के अन्दर/बाहर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा की जाने वाली गतिविधियों जैसे कि मेज, पार्टी के झंडे, चिन्ह तथा अन्य सामग्री रखना ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जा सके. स्थानीय पुलिस को स्पष्ट दिशा-निर्देश/निर्देश जारी की जानी चाहिए. यह अनुभव किया गया है कि पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता की आड़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सबसे अधिक परेशान किया जाता है, जो चुनावी प्रथाओं तथा स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विरुद्ध है.
पिछले चुनाव में मतदान केंद्रों के बाहर देर शाम तक लगी रही लाइनें :पिछले चुनावों में भी देखा गया था कि कई विधानसभा क्षेत्र ऐसे थे, जहां मतदान प्रतिशत अन्य निर्वाचन क्षेत्रों की तुलना में अधिक था. यह भी देखा गया था कि कई निर्वाचन क्षेत्रों में भारी मतदान के कारण, कई बूथों पर खराब प्रबंधन के कारण वोट डालने के लिए लंबी कतारें लगी थीं, मतदान में अनावश्यक देरी हुई तथा घंटों तक व्यवधान पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप न केवल मतदाताओं को बल्कि राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं सहित चुनाव मशीनरी को भी देर रात तक परेशान होना पड़ा.
उचित सत्यापन के बिना मतदाता सूची में ना हो फेरबदल :यह भी अनुरोध किया जाता है कि उचित सत्यापन के बिना मतदाता सूची में कोई भी नाम न हटाया जाए अथवा न जोड़ा जाए. देवेंद्र यादव ने सीईओ से अनुरोध किया है कि आप उपरोक्त चिंताओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस को लिखित रूप में निर्देश जारी करें कि वे निष्पक्ष तरीके से कार्य करके अनुशासन बनाए रखें तथा चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.
अधिक मतदान वाले क्षेत्रों में बिना देरी के हो मतदान : चुनावी मशीनरी को स्पष्ट निर्देश भी जारी किए जाने चाहिए कि वे सबसे अधिक मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों में अनावश्यक देरी के बिना मतदान को सुचारू रूप से संचालित करें, ताकि लंबी कतारों तथा देर रात तक मतदान को नियंत्रित किया जा सके. ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ, डॉक्टर नरेंद्र नाथ, पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी सुखविंदर सिंह डैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.