नई दिल्ली:देश को बाल विवाह से मुक्त कराने के लिए कई प्रयास किए जाते रहे हैं. इसके बावजूद भी आज कई जगहों पर ये कुप्रथा जारी है. ताजा मामला दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र का है जहां एक मां अपनी 15 साल की नाबालिग लड़की की शादी कराने में जुटी थी. लड़की के मामा ने इस सम्बन्ध में दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) में शिकायत की. शिकायत मिलते ही दिल्ली महिला आयोग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शादी को रोका जा सका.
मामा के शिकायत पर बची नाबालिग की जिंदगी, मां ने कर ली थी शादी की तैयारी
child marriage case in Delhi: दिल्ली महिला आयोग ने सुल्तानपुरी क्षेत्र में 15 साल की नाबालिग को बाल विवाह से बचाया. टीम ने शिकायत मिलने के बाद सुल्तानपुरी जाकर लड़की की मां को समझाया. उसकी मां ने लड़की की शादी करने की तैयारी कर ली थी.
Published : Mar 13, 2024, 12:48 PM IST
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली महिला आयोग को 6 मार्च को सुल्तानपुरी क्षेत्र में 15 वर्षीय एक बालिका के बाल विवाह के संबंध में शिकायत मिली थी. लड़की के मामा ने महिला आयोग को सूचित कर अपनी भांजी के भविष्य को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा कि पहले बच्ची की पढ़ाई पूरी हो फिर शादी होगी. शिकायत मिलते ही दिल्ली महिला आयोग एक्टिव हुई और स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंची.
आयोग के अनुसार लड़की के मामा ने सूचित किया था कि उसकी बहन अपनी 15 वर्षीय बेटी की शादी की तैयारी कर रही है. इसके बाद आयोग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उसके घर पहुंची. मां ने विवाह कराने की बात स्वीकार की. इसके बाद लड़की और उसके परिवार को पुलिस स्टेशन लाया गया. जहां उनकी काउंसलिंग कराई गई. काउंसलिंग के दौरान नाबालिग की मां ने विवाह नहीं करने पर सहमति व्यक्त की. इसके अलावा नाबालिग को आयोग में पेश किया गया, जहां यह तय हुआ कि एसडीएम कार्यालय इस मामले पर नजर रखेगा.