दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM बनने के बाद बोलीं आतिशी- केजरीवाल जेल से बाहर हैं अब BJP का षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे - CM Atishi attacked BJP - CM ATISHI ATTACKED BJP

Delhi New CM Atishi: दिल्ली की सीएम बनने के बाद आतिशी ने अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर हैं, बीजेपी का कोई भी षड्यंत्र हम सफल नहीं होने देंगे.

मुख्यमंत्री बनने के बाद बोलीं आतिशी
मुख्यमंत्री बनने के बाद बोलीं आतिशी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 21, 2024, 7:19 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आतिशी ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत बीते दो वर्षों में दिल्ली सरकार के कामकाज ठप करने की कोशिश की गई, लेकिन अब दिल्ली की जनता को बताना चाहते हैं कि केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं, अब बीजेपी का कोई भी षड्यंत्र सफल नहीं होगा.

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि हम सब दिल्ली वालों को मिलकर एक ही काम करना है, फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को चुनकर मुख्यमंत्री बनना है. अगर केजरीवाल को सीएम नहीं बनाए तो जो फ्री बिजली दिल्ली वालों को मिल रही है बीजेपी अपना षडयंत्र कर बंद कर देगी. जो सरकारी स्कूल केजरीवाल ने सुधारे हैं वह बदहाल हो जाएंगी. मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगी. अस्पतालों में इलाज बंद हो जाएंगे. इसलिए 2 करोड़ दिल्ली वालों को मिलकर फिर से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनना है.

आतिशी ने आगे कहा कि पिछले डेढ़-दो सालों में जब से भारतीय जनता पार्टी का षड्यंत्र शुरू हुआ. एक-एक कर मंत्रियों को जेल में डालना शुरू किया. साथ ही दिल्ली सरकार के काम रोकने शुरू कर दिए. पिछले दो सालों में भारतीय जनता पार्टी दिल्ली वालों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जब से अरविंद केजरीवाल जेल गए दिल्ली वाले भी परेशान हैं. दिल्ली वालों के पानी के बिल, हम ठीक करना चाहते थे नहीं करने दिया गया. भारतीय जनता पार्टी ने सड़क रिपेयरिंग के काम को रोक दिया.

"मैं आश्वासन देता हूं कि अरविंद केजरीवाल बाहर आ गए और उनके मार्गदर्शन में दिल्ली में कूड़ा भी साफ होगा, सड़कें भी ठीक होगी. पानी के बिल भी ठीक होगी. दिल्ली में सीवर की जो समस्या है वह भी ठीक होगी. जो दवाइयां नहीं मिल रही है उसको भी हम ठीक करेंगे. मैं दिल्ली वालों को या आश्वासन देना चाहती हूं कि अब अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर हैं भारतीय जनता पार्टी का कोई भी षड्यंत्र हम सफल नहीं होने देंगे."-आतिशी, दिल्ली सीएम

आतिशी ने कहा कि बहुत भावुक क्षण है जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं हैं. केजरीवाल वह व्यक्ति हैं जिन्होंने दिल्ली में रहने वाले हर गरीब इंसान का दर्द समझा. उनके रोज-रोज का संघर्ष समझा. उन्होंने समझा कि आम परिवार के लिए अपना घर चलना मुश्किल है. फिर उसे दूर करने का काम किया.

विधानसभा के नेता विपक्ष की प्रतिक्रिया:दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी द्वारा दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री बनने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग 10 साल तक दिल्ली की जनता को नजरअंदाज करके भ्रष्टाचार करने में व्यस्त रहने वाले केजरीवाल से आज दिल्ली की जनता को मुक्ति मिली है, लेकिन असली मुक्ति तभी मिलेगी जब आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की सत्ता से बाहर हो जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि इसके लिए अब दिल्ली की जनता को ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि दिल्ली के दो करोड़ लोग आगामी फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों में आप आदमी पार्टी को शिकस्त देकर सत्ता से बाहर करने का मन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में 'आतिशी' सरकार: आतिशी ने LG के साथ साझा किया मंच, केजरीवाल के छुए पैर
  2. दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी आतिशी, मुकेश अहलावत समेत पांच मंत्रियों ने भी ली शपथ
  3. दिल्ली को मिली तीसरी महिला मुख्यमंत्री, जानिए- सुषमा, शीला दीक्षित और आतिशी का क्या है यूपी कनेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details