दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र से पहले सीएम ने अपने आवास पर की लोगों से मुलाकात, महिलाओं को बदलाव की उम्मीद - REKHA GUPTA MET PEOPLE

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ दिल्ली की जनता ने सेल्फी और फोटो लिए, महिलाओं को उम्मीद है इस बार कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलेगा.

रेखा गुप्ता को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद लगातार बधाइयां मिल रही हैं.
रेखा गुप्ता को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद लगातार बधाइयां मिल रही हैं. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2025, 12:38 PM IST

नई दिल्ली:रेखा गुप्ता को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद लगातार बधाइयां मिल रही हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शालीमार स्थित अपने निजी निवास पर हर रोज लोगों से मुलाकात कर रही हैं. इस दौरान भारी संख्या में दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंच रही है और उन्हें बधाइयां दे रही है. मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने आवास पर लोगों से मुलाकात की. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देने के लिए पहुंचे.

मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी मिलने की सादगी की लोग तारीफ कर रहे हैं. वह सीएम बनने के बाद भी सरल स्वभाव से लोगों से मुलाकात कर रही हैं. उन्होंने अपने घर के सामने एक छोटा सा स्टेज बनाया है, जहां लोग लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते हैं. इस दौरान लोग सेल्फी लेते हुए भी नजर आते हैं.

दिल्ली की जनता ने सीएम के साथ सेल्फी और फोटो लिए (ETV Bharat)

दिल्ली की अलग-अलग जगहों से लोग यहां पहुंच रहे हैं. कार्यकर्ता व नेताओं के साथ आम जनता भी दिल्ली की मुख्यमंत्री से आसानी से मुलाकात कर रही है. हालांकि अभी दिल्ली की मुख्यमंत्री को कोई सरकारी आवास अलॉट नहीं हुआ है.

आप को बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद रेखा गुप्ता के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं. सोमवार से विधानसभा सत्र हुआ तो विपक्ष की नेता आतिशी ने मुख्यमंत्री से 2500 देने का जो उन्होंने वादा किया था उसकी डिमांड की. हालांकि पहले दिन विधानसभा सत्र में विधायकों ने शपथ ली है. इस मौके पर काफी हंगामा भी देखने को मिला था. आज विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने आवास पर पहुंचे जनता से मुलाकात की. खास तौर पर महिलाएं बढ़ चढ़कर उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंच रही हैं. महिलाओं को उम्मीद है कि इस बार दिल्ली में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details