उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चांदनी चौक का पराठा नमो भारत से मेरठ डिलीवर; युवती ने फूड डिलीवरी कंपनी को दिया था ऑर्डर - FOOD DELIVER NAMO BHARAT

दिल्ली की एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी का डिलीवरी ब्वाय नमो भारत ट्रेन से मेरठ पहुंचा. यहां युवती को डिलीवर किए पराठे.

Etv Bharat
चांदनी चौक का पराठा नमो भारत से मेरठ डिलीवर. (Photo Credit; Social Media)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 3:34 PM IST

मेरठ: खाने-पीने के शौकीन लोगों का कोई सानी नहीं है. किसी डिश पर दिल आ जाए तो शौकीन लोग उसका स्वाद लेने के लिए दिल खोलकर खर्च करने से भी नहीं चूकते हैं. ऐसी ही मेरठ की एक युवती है, जिसे दिल्ली के चांदनी चौक की पराठे वाली गली के पराठे बेहद पसंद हैं. उसने पराठे का स्वाद लेने के लिए एक फूड डिलीवरी कंपनी को ऑर्डर देकर मेरठ में पराठे मंगाए. कंपनी ने अपने डिलीवरी ब्वाय को नमो भारत से भेजा और पराठे डिलीवर कराए.

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली की एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी का डिलीवरी ब्वाय नमो भारत ट्रेन के जरिए मेरठ में युवती को पराठे डिलीवर करने के लिए आता दिख रहा है. यह फोटो नमो भारत ट्रेन के आनंद विहार स्टेशन का बताया जा रहा है, जिसमें फूड डिलीवरी कंपनी का कर्मचारी कंधे पर कंपनी के नाम का बैग टांगें खड़ा है.

युवती ने मेरठ में अपने लिए चांदनी चौक के पराठे मंगाए. इसके बाद कंपनी ने अपने स्टाफ को नमो भारत ट्रेन में भेजकर दिल्ली से मेरठ में ये पराठे डिलीवर कराए हैं. लोग इस फोटो पर नमो भारत ट्रेन की खूबियों और अच्छाइयों के कमेंट कर रहे हैं. वहीं मेरठवासियों के लिए भी कई कमेंट किए जा रहे हैं. हालांकि ये फोटो कितना सही है इसकी सटीक जानकारी अभी नहीं मिली है ना ही वो युवती सामने आई है जिसने दिल्ली से पराठे मेरठ में मंगाए.

ये भी पढ़ेंःकौन हैं यूपी की दूसरी सबसे युवा सांसद प्रिया सरोज? जिनकी क्रिकेटर रिंकू सिंह से रिश्ते की खबर सुर्खियों में छाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details