मेरठ: खाने-पीने के शौकीन लोगों का कोई सानी नहीं है. किसी डिश पर दिल आ जाए तो शौकीन लोग उसका स्वाद लेने के लिए दिल खोलकर खर्च करने से भी नहीं चूकते हैं. ऐसी ही मेरठ की एक युवती है, जिसे दिल्ली के चांदनी चौक की पराठे वाली गली के पराठे बेहद पसंद हैं. उसने पराठे का स्वाद लेने के लिए एक फूड डिलीवरी कंपनी को ऑर्डर देकर मेरठ में पराठे मंगाए. कंपनी ने अपने डिलीवरी ब्वाय को नमो भारत से भेजा और पराठे डिलीवर कराए.
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली की एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी का डिलीवरी ब्वाय नमो भारत ट्रेन के जरिए मेरठ में युवती को पराठे डिलीवर करने के लिए आता दिख रहा है. यह फोटो नमो भारत ट्रेन के आनंद विहार स्टेशन का बताया जा रहा है, जिसमें फूड डिलीवरी कंपनी का कर्मचारी कंधे पर कंपनी के नाम का बैग टांगें खड़ा है.