नई दिल्ली:दिल्ली के चांदनी चौक से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल आज अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. हालांकि नामांकन से पहले उन्होंने दिल्ली में कोई रोड शो या चुनावी यात्रा नहीं की. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल पर निशाना साधा है. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि ऐसा प्रतित हो रहा है कि चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल ने चुनाव पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली है.
उन्होंने कहा कि इसी लिए उन्होने अपना नामांकन भरने के दिन संसदीय क्षेत्र से नामांकन के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस में जाना तो दूर आज नामांकन पूर्व संसदीय क्षेत्र में आना भी जरूरी नहीं समझा. परामरागत रूप से देश ही नहीं दुनिया भर में चुनाव प्रत्याशी अपने नामांकन के दिन चुनाव क्षेत्र में एकत्र हो कर अपने समर्थकों की ताकत दिखा कर नामांकन करने जाते हैं पर आज अपना दसवां चुनाव लड़ रहे जयप्रकाश अग्रवाल ने चुनाव में निश्चित हार को भांपते हुऐ नामांकन यात्रा निकालना तो दूर नामांकन की सुबह अपने चुनाव क्षेत्र के किसी मंदिर मस्जिद में जाना भी जरूरी नहीं समझा.
ये भी पढ़ें :नामांकन से पहले परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे सोमनाथ भारती, रोड शो में बेटे ने पापा के लिए मांगे वोट