नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार दिल्ली में सब्सिडी पर जमीन दे और दिल्ली सरकार उस जमीन पर दिल्ली के सफाई कर्मचारियों के लिए मकान बनाएगी. यह मकान आसान किस्त पर सफाई कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जाएगा. पहले यह योजना नगर निगम के सरकारी कर्मचारियों के लिए होगी और उसके बाद इस योजना को अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में घर की बड़ी समस्या है. गरीब आदमी के लिए दिल्ली में अपना घर लेना लगभग नामुमकिन है. चुनाव प्रचार के दौरान बहुत से सफाई कर्मचारी मुझसे मिलते हैं और बताते हैं कि जब तक नौकरी कर रिटायर होते हैं, वह सड़क पर आ जाते हैं. उनकी इतनी पेंशन भी नहीं होती कि किराए पर घर ले सकें. न ही इतनी बचत नहीं होती है कि वह घर खरीद सकें. वब झुग्गी में अपना जीवन निर्वाह करने को मजबूर हैं.
क्या है ये स्कीम, @ArvindKejriwal जी ने विस्तार से बताया👇
— AAP (@AamAadmiParty) January 19, 2025
👉 इस Housing स्कीम की शुरुआत MCD और NDMC के सफ़ाई कर्मचारियों से की जाए
👉 इसके अंदर जमीन केंद्र सरकार दे और दिल्ली सरकार मकान बनवा देगी
👉 नौकरी के दौरान ही सफ़ाई कर्मचारी किश्तों में घर ख़रीद सकेंगे और रिटायर होने… pic.twitter.com/GvS444DecH
अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज पीएम मोदी को हमने पत्र लिखा है, जिसमें दिल्ली के अंदर सरकारी कर्मचारियों के लिए यह योजना बनाई जाए कि केंद्र सरकार सब्सिडी पर जमीन दे और दिल्ली सरकार उस जमीन पर मकान बनाए. इससे सरकारी कर्मचारियों को राहत मिलेगी और उन्हें मकान का मलकाना हक मिल सकेगा. इसकी शुरुआत दिल्ली में एनडीएमसी और दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों से कर सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि इस पर कोई राजनीति नहीं होगी और प्रधानमंत्री राजी होंगे. पहले सफाई कर्मचारियों से इसकी शुरुआत होगी, जिसके बाद अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए यह योजना लागू की जाएगी.
दिल्ली के लोगों ने ऐसा चुनावी कैंपेन नहीं देखा है जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री पर क़ातिलाना हमला किया जाये।
— AAP (@AamAadmiParty) January 19, 2025
BJP इसी तरह चुनाव लड़ती है और मैं अपने काम पर चुनाव लड़ता हूँ।@ArvindKejriwal pic.twitter.com/lSt7z99UFV
बीजेपी को इस चुनाव में कांग्रेस का ही सहारा है।@ArvindKejriwal pic.twitter.com/OgI6iFUS6i
— AAP (@AamAadmiParty) January 19, 2025
मेरा जीवन समाज के लिए समर्पित: वहीं हमला किए जाने की बात पर केजरीवाल ने कहा कि इस बार जिस तरीके का कैंपेन हम दिल्ली में देख रहे हैं, इससे पहले कभी नहीं देखा था. दिल्ली के अंदर इस तरीके की हिंसा लोगों ने नहीं देखी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री के ऊपर कातिलाना हमला किया जाए. मैंने हमेशा कहा है कि देश और समाज के लिए मेरा जीवन समर्पित है. वह बुरी तरीके से हार रहे हैं. हम लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं घोषित कर चुनाव लड़ना जानते हैं.
सरकारी कर्मचारियों के लिए मकान बनवाने के लिए ज़मीन मुहैया कराने को लेकर अरविंद केजरीवाल जी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र✍️
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 19, 2025
👉 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर रियायती दरों पर ज़मीन देने का अनुरोध किया।
👉 इस… pic.twitter.com/KWMwpFeDhj
यह भी पढ़ें-