ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली भाजपा नेताओं ने कहा- संकल्प पत्र विकास को समर्पित, कार्यकर्ताओं ने किया केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन - BJP manifesto 2024 - BJP MANIFESTO 2024

BJP manifesto 2024: दिल्ली भाजपा नेताओं ने भाजपा के संकल्प पत्र को विकास को समर्पित बताया है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल से इस्तीफे की मांग को लेकर किराड़ी में प्रदर्शन किया.

BJP manifesto 2024
BJP manifesto 2024
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 14, 2024, 11:03 PM IST

कार्यकर्ताओं ने की केजरीवाल के इस्तीफे की मांग

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र की घोषणा की. वहीं दिल्ली भाजपा बांसुरी स्वराज, हरीश खुराना और प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि भाजपा का यह संकल्प पत्र उज्जवल भारत बनाएगा. इस संकल्प पत्र को देखकर आप नेता आतिशी और उनके कांग्रेस सहयोगियों को अपनी हार साफ दिखाई रही है, जिसके चलते वे इसपर टीका टिप्पणी कर रहे हैं.

भाजपा नेताओं ने आगे कहा कि युवा भ्रष्टाचार का अंत देखना चाहते हैं. आज के युवा रोजगार मांगने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बनना चाहते हैं. भाजपा का संकल्प पत्र स्वरोजगार सृजन करने वाला पत्रक है. वहीं भारत में ओलंपिक आयोजन की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रकट की गई संभावना ने युवाओं के बीच राष्ट्र गौरव के भाव को बढ़ाया है.

यह भी पढ़ें-मनोज तिवारी के सामने कन्हैया कुमार, कांग्रेस ने जेपी अग्रवाल और उदित राज को भी दिया टिकट

उधर दिल्ली के किराड़ी इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किराड़ी स्थित आप विधायक के कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि हाईकोर्ट की फटकार के बाद सीएम केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए. हमारे प्रदर्शन का मकसद नैतिकता के आधार पर उनका इस्तीफा मांगना है. जब तक केजरीवाल इस्तीफा नहीं देते, हमारी ये मांग जारी रहेगी. गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर है. वहीं भाजपा की तरफ से भी 'आप' पर लगातार निशाना साधा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-जल मंत्री आतिशी ने LG से 24 घंटे के अंदर दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को सस्पेंड करने की मांग की, जानें क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details