नई दिल्ली:दिल्ली के नई मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी ने शनिवार को शपथ ली. सीएम पद की शपथ लेने के बाद आतिशी भाजपा पर हमलावर दिखीं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने जंतर मंतर पर 'जनता की अदालत' कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके जवाब में दिल्ली भाजपा की तरफ से AAP के खिलाफ कनॉट प्लेस में प्रदर्शन किया गया और अरविंद केजरीवाल के आवास की प्रदर्शनी भी लगाई.
इस दौरान भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि ये शीशमहल को नियम कानून को तोड़कर बनाया गया, तब देश में कोरोना का प्रभाव था. तब सेशन के दौरान सदन में मैंने इसका जिक्र किया था कि इस राजमहल का नक्शा पास नहीं कराया गया है. इसके बाद हमने उनके आवास के बाहर धरना भी दिया था. दिल्ली के लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए कि इस घर के ऊपर 189 करोड़ रुपए खर्च हुए, न की 52 करोड़. साथ की अधिकारियों के 21 फ्लैट्स को तोड़कर खाली जमीन बनाकर इसका भाग बनाया जाएगा. 21 फ्लैट तोड़ने की अनुमति तक नहीं ली गई.