नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी हाल में अपना वोट न बेचें. डिजिटल संदेश के जरिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वोट खरीदने के लिए खुलेआम पैसे और सामान बांटे जा रहे हैं.
वोट बिकेगा तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा:अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर जनता ने पैसे या सामान के बदले अपना वोट बेचना शुरू कर दिया, तो यह लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा होगा. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने हर गरीब को वोट डालने का अधिकार दिलाया था. यह अधिकार हमें बड़ी लड़ाई के बाद मिला है. इसे बेचना हमारी आत्मा और जनतंत्र, दोनों को बेचने जैसा होगा.
जो कुछ मिल रहा है ले लो, लेकिन वोट मत बेचो:अरविंद केजरीवाल ने जनता से कहा कि भाजपा द्वारा बांटे जा रहे पैसे और सामान लेने में कोई बुराई नहीं है, क्योंकि वह जनता का ही लूटा हुआ पैसा है. उन्होंने कहा कि जो साड़ियां, जूते, पैसे या चेन बांट रहे हैं, उनसे सब ले लो लेकिन ध्यान रखना, इन लोगों को अपना वोट मत बेचना.