दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बवाना विधानसभा पहुंचीं स्वाति मालीवाल, केजरीवाल को आने का दिया 'open Challenge' - SWATI MALIWAL VISITED BAWANA

स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर किया तंज, कहा धिक्कार है उस राजा पर जो शीशमहल में ऐश करे, और जनता को मजबूर ज़िंदगी दे

स्वाति मालीवाल ने बवाना विधानसभा का जाएजा लिया
स्वाति मालीवाल ने बवाना विधानसभा का जाएजा लिया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 19 hours ago

नई दिल्ली:राजधानी मेंविधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में सभी नेता अपनी पार्टी के अच्छे काम और उपलब्धियों को बता रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल लगातार अपनी ही पार्टी की कमियों और झूठे वादों की पोल खोल रही हैं.

इस बार फिर उन्होंने 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए बवाना विधानसभा क्षेत्र की दयनीय हालत को रूबरू कराया है. साथ ही अंत में इलाके में आने का 'ओपन चैलेंज' भी दिया है.

स्वाति मालीवाल ने किया पोस्ट
स्वाति ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा है कि, 'धिक्कार है उस राजा पर जो ख़ुद शीशमहल में ऐश करे और जनता को ऐसी ज़िंदगी दे. ये दिल्ली की बवाना विधानसभा की दयनीय हालत है.' उन्होंने आगे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से बवाना की स्थिति को उजागर किया है. स्वाति ने लिखा है..

1. सड़कों पर बहते सीवर की ऐसी बदबू कि इंसान सांस ना ले पाए. सब नाले सीवर खुले पड़े हैं, आए दिन लोग इसमें गिर रहे हैं, ज़िंदगी नर्क जैसी हो रखी है.
2. पीने को पानी नहीं मिलता, टैंकर के सहारे ज़िंदगी चल रही है. टैंकर वालों की मनमानी की शिकार गरीब जनता पानी ख़रीदने को मजबूर.
3. हर जगह सिर्फ़ कूड़ा ही कूड़ा है. लोग ख़ुद सफ़ाई कर रहे हैं.
4. पार्कों की बदहाली, करोड़ों रुपये विकास और सफ़ाई के नाम पर डकार लिए गए.
स्वाति ने अंत में अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए बावन विधानसभा में आने का 'ओपन चैलेंज' दिया है. वहीं लिखा है कि "Open Challenge - @ArvindKejriwal, इस इलाक़े में आकर दिखाओ"

बवाना विधानसभा में कचरे के अंबार (ETV Bharat)
बवाना विधानसभा पहुंची स्वाति मालीवाल (ETV Bharat)
स्वाति ने वीडियो साझा किया:स्वाति ने अपने इस X पोस्ट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है. इस वीडियो में बवाना विधानसभा में रहें वाले लोग पीने के पानी की समस्या, साफ - सफाई, सीवर के खुले ढकन, सड़कों पर भरा गंदा पानी, खुले नाले आदि समस्यों को बताते दिखाई दे रहे हैं.
स्वाति मालीवाल ने लोगों के दुख दर्द सुने (ETV Bharat)

बता दें कि बीते करीब 6 महीने से स्वाति मालीवाल दिल्ली की तमाम विधानसभाओं का दौरा कर रही हैं. इसमें वह लगातार अपनी ही पार्टी के झूठे वादों की पोल खोल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details