दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'आए थे साफ राजनीति करने, भ्रष्टाचार से जाकर जुड़ गए'; राहुल गांधी का केजरीवाल पर हमला - RAHUL GANDHI RALLY IN DELHI

मोहन भागवत कहते हैं कि देश को आजादी मोदी के आने के बाद मिली, ये बात संविधान पर सीधा हमला: राहुल गांधी

राहुल गांधी का केजरीवाल और पीएम मोदी पर हमला
राहुल गांधी का केजरीवाल और पीएम मोदी पर हमला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 1, 2025, 9:57 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुत कम वक्त बाकी है. ऐसे में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है. लोकसभा मेंनेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदर बाजार में आज जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा, आरएसएस और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला किया.

मंच से संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा, "लड़ाई विचारधारा की है. एक तरफ नफरत-हिंसा है और दूसरी तरफ मोहब्बत-भाईचारा है. भाजपा और आरएसएस के लोग बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को रद्द करना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी संविधान बचने की लड़ाई लड़ रही है. भाजपा और आरएसएस के लोग भाई को भाई से, एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक जात को दूसरी जात से और एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाते हैं.

केजरीवाल ने किया सबसे बड़ा घोटाला:केजरीवाल पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, "जब केजरीवाल आए थे तो कहते थे साफ राजनीति करूंगा. भ्रष्टाचार खत्म कर दूंगा. यमुना को साफ करूंगा. प्रदूषण खत्म कर दूंगा. यमुना का पानी पिएंगे. लेकिन आज पूरी दिल्ली जानती है कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने सबसे बड़ा शराब घोटाला किया है. आए थे साफ राजनीति करने, लेकिन भ्रष्टाचार से जुड़ गए. इसलिए मैं आज केजरीवाल से कहता हूं कि आप यमुना का पानी छोड़िए, दिल्ली का पानी पी कर दिखा दीजिए. टीम केजरीवाल का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि इनकी टीम में एक भी अल्पसंख्यक दलित और पिछले वर्ग का नेता नहीं है."

केजरीवाल को बताया दलित विरोधी:मंच संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को दलित विरोधी बताया. राहुल गांधी ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दलितों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार स्कॉलरशिप लेकर आई. स्कॉलरशिप के माध्यम से युवाओं को सिर्फ 25 लाख रुपए दिए गए जबकि प्रचार पर 25 करोड़ रुपए खर्च किए गए.

राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान के 25 सबसे अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है. वहीं, राहुल मीडिया पर भी हमलावर नजर आए, उन्होंने कहा, "ये मीडिया वाले जनता के मित्र नहीं हैं, क्योंकि यह 24 घंटा टीवी पर अंबानी की शादी और नरेंद्र मोदी का चेहरा दिखाते हैं. मीडिया वाले अडानी-मोदी के औजार हैं और इनका काम आपका ध्यान भटकाने का है. देश में महंगाई, बेरोजगारी है. यहां प्रदूषण है, पीने का साफ पानी नहीं है, लेकिन मीडिया महंगाई, बेरोजगारी समेत जनता के मुद्दे टीवी पर नहीं दिखाती."

"आज देश में बीते 50 सालों में सबसे अधिक बेरोजगारी है. कुछ समय पहले मुझे दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर एक युवा मिला, जो कुली का काम कर रहा था. मैंने पूछा कि आप कितना पढ़े हो? उसने बताया कि मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है, लेकिन नौकरी नहीं मिली. मेरे सारे सपने खत्म हो गए, इसलिए कुली का काम कर रहा हूं. ये कोई पहला युवा नहीं है. हिंदुस्तान में ऐसे लाखों युवा हैं, जो अच्छी-खासी पढ़ाई कर बेरोजगार घूम रहे हैं. इसका कारण यह है कि मोदी ने देश के चंद अरबपतियों को देश का पूरा धन सौंप दिया."- राहुल गांधी , नेता प्रतिपक्ष लोकसभा

संविधान पर हमला:केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए बजट पर राहुल गांधी ने कहा, "बजट का पूरा लक्ष्य देश के 25 लोगों को फायदा पहुंचाने का है. आम जनता को थोड़ा बहुत दे देंगे. थोड़ा बहुत टैक्स माफ कर देंगे. देश का पूरा धन देश के 25 अरबपतियों को देने का है. मोहन भागवत कहते हैं कि हिंदुस्तान को आजादी 15 अगस्त 1947 को नहीं मिली है. देश को आजादी नरेंद्र मोदी के आने के बाद मिली है. मोहन भागवत की ये बात संविधान पर सीधा हमला है."

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में शुरू हुआ Poster वार, AAP के पोस्टर पर भड़की कांग्रेस, चुनाव आयोग से की शिकायत
  2. AAP पर राहुल गांधी का हमला नरम; केजरीवाल का जवाब सिमटा हुआ क्यों ?, समझिए क्या है इसके सियासी मायने
  3. 'स्वच्छ राजनीति की बात करने वाले केजरीवाल ने किए कई घोटाले', राहुल गांधी का कड़ा प्रहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details