नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में मायावती की बहुजन समाज पार्टी 70 में से 68 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. जीत दर्ज करना और जमानत बचाना तो दूर चंद सीटों को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी हजार वोटों का आंकड़ा भी न पार कर सकी, जबकि विधानसभा चुनाव से पहले बसपा के तमाम प्रत्याशी जीत के दावे पेश कर रहे थे. वोट लेना तो दूर दिल्ली विधानसभा चुनाव में मायावती की बीएसपी वोट कटवा भी ना साबित हो सकी. बसपा के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है. इतना ही नहीं कई सीटों पर बहुजन समाज पार्टी को नोटा से भी कम वोट मिले.
बीएसपी को नोटा से भी कम वोट मिले:चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 0.58 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं. वोट शेयर के मामले में मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने दिल्ली में ओवैसी की पार्टी AIMIM से भी खराब प्रदर्शन किया है. दिल्ली में ओवैसी की पार्टी पांचवें नंबर पर रही जबकि मायावती की बहुजन समाज पार्टी छठे नंबर पर रही है. करीब 40 से अधिक सीटों पर बीएसपी को नोटा से भी कम वोट मिले हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में वोट प्रतिशत:जहां तक बात करें दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत कि तो सब से पहले ये याद रहना चाहिए कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025के नतीजों ने राज्य की राजनीति में बड़ा उलटफेर कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने जहां एक ओर 48 सीटों के साथ भारी बहुमत प्राप्त करके 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. तो वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी को 62 सीटों से घटकर केवल 22 सीटों पर ही जीत मिल सकी है, जो पार्टी के लिए बेहद शर्मनाक और निराशाजनक परिणाम हैं.