पटना:झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद अब नीतीश कुमार की नजर दिल्ली विधानसभा चुनाव पर है. 2025 में दिल्ली में विधानसभा का चुनाव होना है. नीतीश कुमार की ओर से पूरी कोशिश हो रही है कि दिल्ली में बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा जाए. नीतीश कुमार ने एक बार फिर कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा को यह जिम्मेदारी दी है. संगम विहार, बुराड़ी, सीमापुरी सहित कुछ मुस्लिम बहुल सीटों पर जदयू की नजर है, जहां बिहार के रहने वालों लोगों की अच्छी संख्या है.
दिल्ली में जदयू का संगठनः 2020 चुनाव में बीजेपी ने जदयू को दो सीट दिया था. जेडीयू दोनों सीट हार गई. जदयू का विधायक दिल्ली में रह चुका है. पार्टी नेताओं का दावा है कि जदयू का दिल्ली में मजबूत संगठन है. इसलिए अधिक सीट पर हम लोग चुनाव लड़ना चाहेंगे. लेकिन हर हाल में एनडीए गठबंधन में ही चुनाव लड़ेने की बात कह रहे हैं. राजनीतिक जानकारों की मानें तो 2024 लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार का एनडीए में कद बढ़ा है, इसलिए बीजेपी कुछ सीट जरूर देगी.
दिली प्रदेश अध्यक्ष ने सीटों की सूची सौंपीः दिल्ली जदयू के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के अनुसार जदयू 2010 में चार सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसमें से तीन सीट जीती थी. उसके बाद जदयू का दिल्ली में खाता नहीं खुला. 2015 में भी जदयू दिल्ली में चुनाव लड़ी लेकिन एक भी उम्मीदवार जीत नहीं पाया. 2020 में जदयू का तालमेल बीजेपी से हुआ. दो सीटों पर जदयू चुनाव लड़ा, लेकिन हार गई. अब 2025 विधानसभा चुनाव में बिहारी बहुल इलाके में जदयू 5 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.
"हम लोगों ने 5 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए लिस्ट दी है. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, भाजपा के साथ तालमेल के लिए बातचीत कर रहे हैं. दिल्ली में हमारी पार्टी का संगठन मजबूत है. हम चुनाव की तैयारी में लगे हैं."- शैलेंद्र कुमार, दिल्ली जदयू के प्रदेश अध्यक्ष
चुनाव लड़ने की तैयारीः नीतीश कुमार के नजदीकी एमएलसी संजय गांधी का कहना है कि दिल्ली में हम लोगों का मजबूत संगठन है. दिल्ली में जदयू के कई मजबूत उम्मीदवार हैं. ऐसे में हम लोगों की तो पूरी कोशिश होगी कि अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ें. इतना तय है कि हम लोग एनडीए गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. पार्टी के शीर्ष नेता इसके लिए बातचीत कर रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी का भी कहना है कि दिल्ली में चुनाव लड़ने की तैयारी है.