नई दिल्लीः दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के फॉर्म भरने के लिए लगाए गए कैंप में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं. इसी योजना के खिलाफ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से नोटिफिकेशन जारी करने के बावजूद इसके रजिस्ट्रेशन करने के लिए बड़ी संख्या में अलग-अलग जगह पर महिलाएं पहुंच रही हैं.
दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा में कई जगहों पर आम आदमी पार्टी के द्वारा मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना व संजीवनी योजना के रजिस्ट्रेशन किया जा रहे हैं. ये रजिस्ट्रेशन आम आदमी पार्टी अपने स्तर पर कर रही है. इसका जायजा लेने के लिए जब आम आदमी पार्टी के विधानसभा कार्यालय में कैंपों का जायजा लेने पहुंचे तो वहां पर महिलाओं की काफी भीड़ मिली. वहां महिलाओं ने बताया कि उनसे उनके वोटर आईडी कार्ड का नंबर लिया जाता है उस नंबर के बाद उनका फोन नंबर उस app में भरा जा रहा है, फिर उनके फोन पर एक OTP आता है और उसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन हो जाता है और उन्हें एक छोटा सा स्मार्ट कार्ड भी दिया जा रहा है.
योजना जरुर सफल होगी:दिल्ली सरकार के सरकारी विभाग द्वारा नोटिफिकेशन आने के बाद भी काफी ज्यादा भीड़ यहां देखने को मिली. यहां महिलाओं की अधिकतर यही राय थी कि उन्हें आशा है कि यह ₹2100 की योजना भी जरुर सफल होगी. कुछ महिलाओं ने इतना जरूर बताया कि उनसे उनका बैंक अकाउंट नंबर तो लिया ही नहीं जा रहा है तो पैसे आएंगे कैसे. यानी महिलाएं यह भी सोच रही है कि जब उनके बैंक की डिटेल्स ही नहीं ली गई तो खाते में पैसे कैसे आएंगे.