दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिला सम्मान योजना के खिलाफ नोटिफिकेशन आने के बावजूद बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन करा रही महिलाएं - MAHILA SAMMAN YOJNA IN DELHI

महिला सम्मान योजना पर विवाद के बीच फॉर्म भरने के लिए लगाए गए कैंप में बड़ी संख्या में पहुंच रही महिलाएं

महिला सम्मान योजना
महिला सम्मान योजना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 26, 2024, 10:10 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के फॉर्म भरने के लिए लगाए गए कैंप में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं. इसी योजना के खिलाफ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से नोटिफिकेशन जारी करने के बावजूद इसके रजिस्ट्रेशन करने के लिए बड़ी संख्या में अलग-अलग जगह पर महिलाएं पहुंच रही हैं.

दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा में कई जगहों पर आम आदमी पार्टी के द्वारा मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना व संजीवनी योजना के रजिस्ट्रेशन किया जा रहे हैं. ये रजिस्ट्रेशन आम आदमी पार्टी अपने स्तर पर कर रही है. इसका जायजा लेने के लिए जब आम आदमी पार्टी के विधानसभा कार्यालय में कैंपों का जायजा लेने पहुंचे तो वहां पर महिलाओं की काफी भीड़ मिली. वहां महिलाओं ने बताया कि उनसे उनके वोटर आईडी कार्ड का नंबर लिया जाता है उस नंबर के बाद उनका फोन नंबर उस app में भरा जा रहा है, फिर उनके फोन पर एक OTP आता है और उसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन हो जाता है और उन्हें एक छोटा सा स्मार्ट कार्ड भी दिया जा रहा है.

महिला सम्मान योजना पर नोटिफिकेशन के बावजूद रजिस्ट्रेशन जारी (ETV Bharat)

योजना जरुर सफल होगी:दिल्ली सरकार के सरकारी विभाग द्वारा नोटिफिकेशन आने के बाद भी काफी ज्यादा भीड़ यहां देखने को मिली. यहां महिलाओं की अधिकतर यही राय थी कि उन्हें आशा है कि यह ₹2100 की योजना भी जरुर सफल होगी. कुछ महिलाओं ने इतना जरूर बताया कि उनसे उनका बैंक अकाउंट नंबर तो लिया ही नहीं जा रहा है तो पैसे आएंगे कैसे. यानी महिलाएं यह भी सोच रही है कि जब उनके बैंक की डिटेल्स ही नहीं ली गई तो खाते में पैसे कैसे आएंगे.

नोटिफिकेशन के बावजूद रजिस्ट्रेशन जारी: वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा यह साफ कर दिया गया कि यह कोई सरकारी योजना नहीं है, न ही विभाग में पंजीकरण है. लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में महिलाएं अलग अलग जगह पर योजना का लाभ लेने के इरादे से फार्म भरने पहुंच रही है. अब महिलाओं के खाते में 2100 रुपए आएंगे या नहीं ये तो कुछ महीनों में ही साफ हो जाएगा, लेकिन इस मुद्दे में आरोप प्रत्यारोप अभी से शुरू हो चुके है.

बतादें कि 'आप' द्वारा लॉन्च की गई मुख्यमंत्री महिला सम्मान और संजीवनी योजना पर विवाद छिड़ा हुआ है. बीजेपी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार पर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगा रही है. तो वहीं कांग्रेस भी इन दो योजनाओं के खिलाफ आम आदमी पार्टी पर जनता को धोका देने का आरोप लगा रही है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details