नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है. मतदान दिवस यानी की 5 फरवरी 2025 को और मतगणना के दिन यानी की 8 फरवरी 2025 को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह 4:00 से शुरू होगी, जिससे कि चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक इस सुविधा का लाभ उठा सकें. सुबह 6:00 तक हर 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी. हालांकि सुबह 6:00 के बाद रेगुलर मेट्रो सेवाएं संचालित की जाएगी. पोलिंग स्टाफ के लिए मध्यरात्रि 5/6 फरवरी तक मेट्रो सेवाओं को संचालन किया जाएगा. चुनाव की ड्यूटी में लगे लोगों को परेशानी ना हो, इसको देखते हुए डीएमआरसी द्वारा ही फैसला लिया गया है. यदि आप 5 फरवरी या 8 फरवरी को मेट्रो से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो शेड्यूल देखकर जरूर निकलें.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई है. 3 फरवरी, दिन सोमवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया है, जिसके बाद 5 फरवरी को करीब 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव प्रचार थमने के एक दिन पहले रविवार को सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी.
राजनीतिक दलों की प्रचार में पूरी ताकत: आज यानी सोमवार शाम 5 बजे प्रचार प्रसार थम गया, ऐसे में रविवार को आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा ने अपने सभी स्टार प्रचारकों को दिल्ली में प्रचार में उतार दिया था. सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने सुबह से लेकर शाम तक जनसभा, रैली, रोड शो और पदयात्रा कर जनसंपर्क किया. आज यानी प्रचार प्रसार के आखिरी दिन भी सभी राजनीतिक दलों ने जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया.