दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मतदान और मतगणना के दिन मेट्रो का बदल गया टाइमटेबल, यहां देखें schedule - METRO ON VOTING AND COUNTING DAY

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी और मतगणना 8 फरवरी को होगी. आज प्रचार प्रसार का आखिरी दिन था.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 3, 2025, 9:04 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है. मतदान दिवस यानी की 5 फरवरी 2025 को और मतगणना के दिन यानी की 8 फरवरी 2025 को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह 4:00 से शुरू होगी, जिससे कि चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक इस सुविधा का लाभ उठा सकें. सुबह 6:00 तक हर 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी. हालांकि सुबह 6:00 के बाद रेगुलर मेट्रो सेवाएं संचालित की जाएगी. पोलिंग स्टाफ के लिए मध्यरात्रि 5/6 फरवरी तक मेट्रो सेवाओं को संचालन किया जाएगा. चुनाव की ड्यूटी में लगे लोगों को परेशानी ना हो, इसको देखते हुए डीएमआरसी द्वारा ही फैसला लिया गया है. यदि आप 5 फरवरी या 8 फरवरी को मेट्रो से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो शेड्यूल देखकर जरूर निकलें.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई है. 3 फरवरी, दिन सोमवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया है, जिसके बाद 5 फरवरी को करीब 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव प्रचार थमने के एक दिन पहले रविवार को सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी.

राजनीतिक दलों की प्रचार में पूरी ताकत: आज यानी सोमवार शाम 5 बजे प्रचार प्रसार थम गया, ऐसे में रविवार को आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा ने अपने सभी स्टार प्रचारकों को दिल्ली में प्रचार में उतार दिया था. सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने सुबह से लेकर शाम तक जनसभा, रैली, रोड शो और पदयात्रा कर जनसंपर्क किया. आज यानी प्रचार प्रसार के आखिरी दिन भी सभी राजनीतिक दलों ने जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया.

दिल्ली मेट्रो का schedule (ETV Bharat)

मतदान केंद्रों की तैयारी जोरों पर: दिल्ली में कुल 13,766 मतदान बूथों की व्यवस्था की गई है, जो 2,696 मतदान स्थलों में स्थापित किए जाएंगे. इनमें से 70 विशेष मतदान केंद्र पूरी तरह महिला कर्मियों द्वारा संचालित होंगे, जबकि 70 केंद्रों को दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा प्रबंधित किया जाएगा. इसके अलावा युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए 70 विशेष मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं.

चुनाव प्रक्रिया में एक लाख से अधिक कर्मी तैनात: चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 1 लाख से अधिक कर्मी तैनात किए जाएंगे. इसमें दिल्ली पुलिस के 35,000 जवान, 19,000 होम गार्ड, और 220 केंद्रीय सुरक्षा बल कंपनियां शामिल होंगी. इनके अलावा, दिल्ली सरकार के अन्य विभागों के कर्मचारी भी चुनावी प्रक्रिया में योगदान देंगे.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details