नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम ने सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाके में लोगों से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की वह किस मुद्दे पर मतदान कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि वह विकास के मुद्दे पर मतदान कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में विकास हुआ है. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हुआ है. साथ ही दिल्ली नगर निगम में भी आम आदमी पार्टी की सरकार आने से साफ सफाई काफी बेहतर हुई है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक 46.56 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. सीलमपुर में 54. 29 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, मुस्तफाबाद में 56 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, ओखला में 42.70 प्रतिशत मतदान हुआ है. मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पड़ने वाली विधानसभा सीटों पर सुबह से भारी संख्या में वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी है. महिला वोटर्स ने बताया कि विकास और अच्छी शिक्षा का मुद्दा उनके लिए अहम है.
पुरानी दिल्ली के एक सेंटर पर वोट करने आई नजमा ने बताया कि दिल्ली में विकास होना चाहिए। पहले की तुलना में विकास हुआ है लेकिन, अभी भी गुंजाइश है। शिक्षा का स्तर भी सुधरना चाहिए. स्कूलों को ठीक करने की जरूरत है. इसके साथ ही टूटी हुई सड़कों की मरम्मत भी जरूरी है. महिलाओं की सुरक्षा और अस्पतालों को बेहतर बनाने की भी आवश्यकता है.