नई दिल्ली: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव का मतदान होना है. मतदान से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को लेकर तमाम तैयारियां की है. दिल्ली पुलिस स्पेशल क्राइम इलेक्शन नोडल ऑफिसर दिवस श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
पिछले 24 घंटे में जो कार्रवाई की गई है उसके बारे में भी जानकारी दी है. कल चुनाव होने हैं. सभी जगह पर पोलिंग बूथ पार्टी पहुंच चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 14 लोगों को पकड़ा गया है, 25 एफआईआर दर्ज की गई है. इल्लिगल मामले में चार मामले दर्ज किए गए हैं. 240 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.
दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि के साथ टेक्नोलॉजी कार्ड इस्तेमाल किया. क्या टेक्नोलॉजी का दिल्ली पुलिस इस बार मतदान केंद्र के आसपास इस्तमाल कर रही है. 329 बूथ ऐसे हैं जो क्रिटिकल है, जहां पर पुलिसकर्मी ज्यादा तैनात किए गए हैं. वहां पर पहले मिलिट्री की फोर्स लगाई गई है. यह बूथ वह हैं, जहां पर झगड़े की संभावना ज्यादा रहती है. 329 बूथों पर ज्यादा पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की टेंट की गई है, इसके अलावा 181 लोगों के लाइसेंस कैंसिल किए गए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि अगले 24 घंटे हमारे लिए महत्वपूर्ण है.