नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है .इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता आलोक शर्मा ने एडीआर की रिपोर्ट दिखाते हुए दिल्ली के 70 में से 65 विधायकों पर अपराधिक मामले दर्ज होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा भाजपा और आप दोनों अखंड अपराध और भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं. दिल्ली में आप सरकार ने बस घोटाला, शराब घोटाला, जल बोर्ड घोटाला करके दिल्ली को बर्बाद कर दिया. भाजपा ने 15 साल निगम में रहकर इसे भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया.
कांग्रेस के खिलाफ इंडिया अगेंस्ट करप्शन चलाया गया: आलोक शर्मा ने कहा कि जब वर्ष 2008 में दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार तीसरी बार बनी और 2009 में केंद्र में यूपीए की सरकार दोबारा बनी, कांग्रेस 200 से ज्यादा सीट जीतकर आई तो भाजपा ने षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया, और अपने एक पिट्ठू अन्ना हजारे को रामलीला मैदान में बैठा दिया. एक आंदोलन शुरू किया गया, जिसे इंडिया अगेंस्ट करप्शन का नाम दिया गया. उस आंदोलन में वह गैंग भी शामिल हो गया जो पहले से ही एक गैंग था, और उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू किया.
दिल्ली में पिछले 10 साल में कोई काम नहीं हुआ:आलोक शर्मा ने आरोप लगाया कि दिल्ली में पिछले 10 साल में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कोई काम नहीं किया. दिल्ली में कांग्रेस की सरकार ने 17 अस्पताल बनवाए. सात अस्पताल जब हमारी सरकार गई थी, तो अधूरा छोड़ गई थी. केजरीवाल ने सिर्फ उन्हीं सात अस्पतालों को पूरा किया है. केजरीवाल पूरे दिल्ली में डीडीए से लैंड लेकर के कोई नया स्कूल नहीं बना पाए, कांग्रेस और भाजपा दोनों ने मिलकर जमकर भ्रष्टाचार किया.