नई दिल्ली: दिसंबर का महीना आ चुका है और सर्दियों की दस्तक भी देखने को मिल रही है, लेकिन इस बार ठंड का असर इतना तीव्र नहीं है. आस-पास के राज्यों में ठंड का असर महसूस किया जा रहा है, लेकिन दिल्ली की मौसमी स्थिति अपेक्षाकृत सामान्य बनी हुई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक मौसम में ज्यादा परिवर्तन नहीं आएगा, जिसके बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. हवा में मौजूद नमी का स्तर 32 से 100 प्रतिशत के बीच है, जिससे सुबह और शाम को हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना जताई गई है.
ठंड में हल्की गिरावट की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 3 से 5 दिसंबर के बीच हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, और इस दौरान स्मॉग के लक्षण भी देखे जा सकते हैं. अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. यह मौसम की स्थिति दिल्लीवासियों के लिए थोड़ी राहत देने वाली है, लेकिन सर्दियों की संपूर्ण ठंड अभी आने वाली है.