पटनाः सोचिए अगर दिल्ली में होते तो क्या होता? सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) की रिपोर्ट में अक्टूबर 2024 में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा. वर्तमान की बात करें तो 18 दिसंबर को सुबह 9 बजे दिल्ली का AQI 450 के पार रहा. दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है.
दिल्ली की हवा खतरनाक: दिल्ली की बात हम इसलिए कर रहे हैं कि कभी-कभी बिहार प्रदूषण के मामले में दिल्ली को पीछे छोड़ देता है. पिछले 8 दिनों पूर्व 10 दिसंबर को बिहार की हवा दिल्ली से जहरीली थी. दिल्ली का सर्वाधिक एआईक्यू 229 से 232 तक दर्ज किया गया था. बिहार में एआईक्यू 300 के पार चला गया था. पटना के राजा बाजार में 309 था, लेकिन अब एक बार फिर दिल्ली बिहार को पीछे छोड़ दिया है.
दिल्ली का AQI: दिल्ली, अलीपुपर 462, आनंद विहार 482, अशोक विहार 457, आया नगर 412, बवाना 454, चांदनी चौक 376, डीटीयू (दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) 430, रोहिणी 464, इनकम टैक्स कार्यालय 461 सहित दिल्ली के अन्य इलाकों में एक्यूआई 400 के पार है. दिल्ली के लोग जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं.
- यहां देखें दिल्ली का प्रदूषण रिपोर्ट:Delhi AQI
वाटर फॉगिंग से भी कमी नहीं: बिहार की बात करें तो यहां भी प्रदूषण का लेवल कम नहीं हो रहा है. पटना के इको पार्क का एयर क्वालिटी इंडेक्स 290, राजा बाजार में 295, गांधी मैदान क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 309 है. वायु प्रदूषण का स्तर राजधानी पटना, सहित वैशाली, सासाराम, सुपौल, भागलपुर, बिहार शरीफ, मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में लगातार बढ़ते दिख रहे हैं. हालांकि नगर निगम की ओर से वाटर फॉगिंग किया जाता है.
मुजफ्फरपुर का प्रदूषण लेवल बढ़ा: राजधानी पटना में सुबह 9 बजे समनपुरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 289 दर्ज किया गया. दानापुर में 266, मुरादपुर में 218, गया में सुबह 9 बजे तक 215, मुजफ्फरपुर बुद्दा कोलोनी 310, बेगूसराय 235 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया. रिपोर्ट से साफ है कि पटना से ज्यादा मुजफ्फरपुर का प्रदूषण लेवल बढ़ा हुआ है.
- यहां देखें बिहार का प्रदूषण रिपोर्ट:Bihar AQI
हवा में धूलकण की मात्रा अधिक: बिहार प्रदूषण कंट्रोल विभाग के अनुसार राजधानी पटना की हवा में धूलकण की मात्रा मानक से तीन गुना से ज्यादा है. यही कारण है कि लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ाते चला जा रहा है. धूप निकलने के बाद प्रदूषण के स्तर में थोड़ी बहुत कमी जरूर देखने को मिलती है, लेकिन फिर सुबह में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ेंः