पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दिल्ली हादसे पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी और दिल्ली में कोई घटना घटती थी तो लोग आरोप लगाते थे. अब तो दिल्ली में डबल इंजन की सरकार है और ऐसी घटना दिल्ली जैसे शहर में होता है तो ये गंभीर चिंता का विषय और दुखदाई है. इसकी जांच होनी चाहिए.
दिल्ली हादसे पर सरकार चुप: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घटना हुई है कहीं ना कहीं यह बहुत बड़ी लापरवाही है. आप समझ लीजिए की ट्रेन कहां आ रही थी और फिर से किस प्लेटफार्म नंबर पर आने की घोषणा की गई. इस लापरवाही के कारण भगदड़ हुई. दिल्ली स्टेशन पर व्यवस्था नहीं के बराबर है. इस तरह की स्थिति कई रेलवे स्टेशनों पर बनी हुई है लेकिन सरकार पूरी तरह से चुप है.
सरकार की बड़ी लापरवाही: उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो घटना हुई है वह सरकार की बहुत बड़ी लापरवाही है. कहीं ना कहीं इसकी जांच होनी चाहिए सिर्फ जांच ही नहीं होनी चाहिए और जांच के बाद जो रिपोर्ट है उसके आधार पर कार्रवाई भी होनी चाहिए कि आखिर किन लोगों के लापरवाही से इस तरह के हादसे हुए हैं.