मेरठः विकास भवन सभागार में एफआईपीआईसी/आईओआरए के देश तंजानिया, श्रीलंका, मेडागास्कर, मालदीव, केन्या, मोजाम्बिक, साउथ अफ्रीका आदि देशों से आये सिविल सेवा के अधिकारियों के साथ लीडरशीप डेवलेपमेंट प्रोग्राम ऑन पब्लिक पालिसी एंड गवर्नेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसएसपी विपिन ताड़ा ने डेलीगेशन का जिले में आने पर स्वागत किया.
कैली गांव का भ्रमण किया भ्रमण. (Photo Credit; District Administration) इसके साथ ही शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया. इसके अलावा विदेशी अधिकारियों को थाना स्तर से प्रदेश स्तर पर पुलिस की विभागीय व्यवस्था से अवगत कराया गया. एसएसपी ने एसटीएफ, डायल 112, आरएएफ, एंटी करप्शन, त्रिनेत्र ऐप, साईबर क्राइम थाना, महिला थाना, रेस्पॉन्स सिस्टम आदि की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी.
लीडरशीप डेवलेपमेंट प्रोग्राम ऑन पब्लिक पालिसी एंड गवर्नेस कार्यक्रम. (Photo Credit; District Administration)
मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल द्वारा जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही जिलाधिकारी के कार्यों, नियामक कार्य (लाईसेंसिंग, एक्साईज, आर्म्स एक्ट, क्रय केन्द्र, ट्रांसपोर्ट, राजस्व संग्रह, खनन व खाद्य सुरक्षा) आपदा प्रबंधन, निर्वाचन आदि के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया. उन्होंने आईजीआरएस में आने वाली शिकायतों एवं शिकायतों के निस्तारण के बाद अधिकारी द्वारा लिये जाने वाले फीडबैक के बारे में भी बताया गया.
कैली गांव का भ्रमण किया भ्रमण. (Photo Credit; District Administration)
मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायती राज विभाग तथा उसकी कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया. इस दौरान विदेशी अफसरों ने मेरठ जिले के वरिष्ठ अधिकारियो से प्रशासनिक सेवा के संबंध में प्रश्न पूछे गये. जिनका संबंधित अधिकारियों द्वारा विस्तारपूर्वक उत्तर दिया गया. बैठक क़े बाद आगंतुक सिविल सेवा अधिकारियों को खरखौदा ब्लॉक के कैली गांव का भ्रमण भी कराया गया.
इसे भी पढ़ें-मेरठ रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 252 करोड़ होंगे खर्च, रामायण-महाभारत की दिखेगी झलक, 3 साल में पूरा होगा काम