रोहतास:बिहार का डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन अब नए लुक में दिखेगा और आम जनों को बेहतर आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. दअरसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमृत भारत स्टेशन योजनामें शामिल ग्रैंड कार्ड सेक्शन के डेहरी ऑन सोन रेल स्टेशन को 16.12 करोड़ की लागत से स्टेशन के पुनर्विकास में किया जाएगा.
डेहरी ऑन सोन स्टेशन का होगा कायाकल्प: शिलान्यास कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सह डीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल अभियंता विकेश कुमार ने बताया कि रोहतास जिला में नवनिर्मित 2 रोड ओवर ब्रिज शिवसागर में एवं 1 कुम्हुऊ में बना है. जिसका प्रधानमंत्री लोकार्पण भी करेंगे. रोड ओवर ब्रिज बनने से लोगों को अवरोधमुक्त एवं सुरक्षित सड़क यातायात की सुविधा हो जाएगी. उनके समय की बचत होगी.
आठ स्टेशनों का होगा पुनर्विकास:ग्रैंड कार्ड रेल सेक्शन के डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है. इसी कड़ी में आठ स्टेशनों- डेहरी ऑन सोन, बिक्रमगंज, पीरो, रफीगंज, गुरारू, नबीनगर, हैदर नगर तथा मोहम्मदगंज स्टेशनों के अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास का शिलान्यास किया जायेगा. वहीं नवनिर्मित 11 रोड ओवर ब्रिज तथा 18 आरयूबी और एलएचएस का लोकार्पण किया जाएगा.
स्टेशन के मूलभूत सुविधा पर फोकस:अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर भविष्य में यात्रियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था का कार्य किया जाएगा.