उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UPCL जेई के घर हुई चोरी का खुलासा, पुलिस ने लाखों की ज्वेलरी के साथ चोर को दबोचा, साथी की तलाश जारी - THEFT IN UPCL JE HOUSE REVEALED

यूपीसीएल के जेई के सरकारी आवास में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी की ज्वेलरी के साथ चोर को गिरफ्तार किया.

Theft in UPCL JE house revealed
UPCL जेई के घर में लाखों की चोरी को अंजाम देने वाला चोर गिरफ्तार (PHOTO- DEHRADUN POLICE)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 3, 2024, 11:00 PM IST

देहरादूनः कोतवाली कैंट क्षेत्र के अंतर्गत यूपीसीएल के कनिष्ठ अभियंता के सरकारी आवास में ताले तोड़कर दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर गैंगस्टर चोर को कोतवाली कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोरी की गई 6 लाख रुपए की ज्वेलरी और कुछ नकदी के साथ भत्ता ग्राउंड के पास से चोर को गिरफ्तार किया. आरोपी पहले भी चोरी और नशा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है.

मामले के मुताबिक, 1 दिसंबर को बिंदाल स्थित 33/11 सब स्टेशन यूपीसीएल सरकारी आवास में रह रहे कनिष्ठ अभियंता विजय सिंह गुसाईं ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रविवार दोपहर करीब 2 बजे वह घर में ताला लगाकर परिवार के साथ किसी काम से बाजार गए थे. शाम चार बजे उन्हें पड़ोसियों ने फोन किया कि घर का ताला टूटा हुआ है. सूचना पर तत्काल घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का कुंडा टूटा हुआ था. और कमरे में डबल बेड के ऊपर सारा सामान बिखरा हुआ था. घर से गहने और नकदी गायब थी. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

कोतवाली कैंट प्रभारी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चौकी इंचार्ज बिंदाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई. गठित टीम ने घटनास्थल और उसके आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की. जिसके बाद 3 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी संतोष रावत को भत्ता ग्राउंड के पास से घटना में चोरी की गई ज्वेलरी और कुछ नकदी के साथ गिरफ्तार किया.

कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि आरोपी चोरी की ज्वेलरी को बेचने के लिए एक अन्य साथी सूरज सिंह के साथ देवप्रयाग और अन्य स्थानों पर गया था. लेकिन बिना बिल के किसी भी ज्वेलर्स द्वारा ज्वेलरी को न खरीदने पर वह ज्वेलरी लेकर देहरादून वापस आ गया. आरोपी ने अपने साथी सूरज को भी चोरी का कुछ सामान दिया है. सूरज की भी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट समेत 2 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ेंःदिनदहाड़े खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़ की चोरी, मिनटों में नोटों से भरा बैग लेकर फुर्र हुए चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details