उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो गुटों में हुए विवाद में की थी फायरिंग, पुलिस ने दो तमंचाबाजों को किया गिरफ्तार - Youth Who Opened Fire Arrested - YOUTH WHO OPENED FIRE ARRESTED

Youth Who Opened Fire Arrested दो गुटों में हुए विवाद में हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को उत्तराखंड पुलिस ने यूपी के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचा भी बरामद किया है.

Youth Who Opened Fire Arrested
पुलिस ने दो तमंचाबाजों को किया गिरफ्तार (PHOTO-ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 20, 2024, 10:50 PM IST

देहरादूनःसार्वजनिक स्थान पर दो गुटों में हुए विवाद में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को थाना राजपुर पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग 1 अवैध तमंचा 12 बोर और 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुरानी रंजिश के कारण हुए विवाद में आरोपियों ने दूसरे गुट पर जानलेवा हमला करने की नियत से फायर किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

ये है घटना:16 मई को थाना रायपुर पुलिस को कृषाली चौक पर कुछ व्यक्तियों द्वारा आपस में मारपीट कर दंगा करने और हवाई फायरिंग किए जाने की सूचना मिली. सूचना पर थाना रायपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो घटनास्थल पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी थी, जो भारी पुलिस बल को देखकर मौके से तितर-बितर हो गई. सार्वजनिक स्थान पर दो गुटों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग की घटना की संवेदनशीलता के मद्देनजर एसएसपी द्वारा तत्काल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. जिस पर चौकी प्रभारी आईटी पार्क द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन किया गया.

गठित टीमों ने घटनास्थल से बरामद गाड़ियों की जांच की तो गाड़ियों में फर्जी नंबर प्लेट लगा होना पाया गया. इस पर गाड़ियों के इंजन और चेचिस नंबर की मदद से वाहन स्वामियों के बारे में जानकारी निकाली गई. साथ ही घटनास्थल और उसके आसपास लगे करीब 178 सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करीब 800 लोगों से पूछताछ की गई. पुलिस की जांच में 2 आरोपी उधम सिंह और देव गुर्जर के घटना में शामिल होने की जानकारी मिली. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और मुखबिर की सहायता से आरोपी देव गुर्जर को मुजफ्फरनगर और उधम सिंह को मेरठ से गिरफ्तार किया.

थाना रायपुर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया, दोनों मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. घटना में शामिल तीसरा मुख्य आरोपी हर्षित गुर्जर निवासी मुजफ्फरनगर है. पुलिस ने बताया कि 15 मई को हर्षित गुर्जर ने उधम और देव गुर्जर को अपने किराए के कमरे आईटी पार्क में तमंचा के साथ बुलाया था. हर्षित गुर्जर के कमरे में पहुंचने पर दोनों व्यक्तियों ने देखा कि वहां पहले से ही 10 से 12 और लड़के कई तमंचों के साथ मौजूद थे.

पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली कि हर्षित गुर्जर का कुछ दिनों पहले संगम नाम के लड़के और उसके साथियों के साथ सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के गेट के पास झगड़ा हुआ था. जिसका बदला लेने के लिए आरोपी हर्षित गुर्जर ने अपने अन्य साथियों को अवैध असलहों के साथ देहरादून बुलाया था.

16 मई को सभी लोग हर्षित गुर्जर के साथ कृषाली चौक पर पहुंचे. जहां संगम अपने अन्य साथियों के साथ खड़ा था. कृषाली चौक पर दोनों पक्षों का आपस में विवाद शुरू हो गया. इस दौरान आरोपी हर्षित गुर्जर के साथ आए युवकों ने झगड़े के दौरान हवाई फायर करते हुए दूसरे पक्ष को डराने का प्रयास किया था.

रिसॉर्ट मारपीट के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार: वहीं, प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत रिसॉर्ट में हुई मारपीट की घटना में युवकों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपियों को थाना प्रेमनगर पुलिस ने झांझरा के पास से गिरफ्तार किया. आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रिसॉर्ट पर बर्थडे पार्टी मनाने आए युवकों पर जानलेवा हमला किया था. पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. साथ ही घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान की गई है. जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

रुद्रपुर में तीन बाइक चोर अरेस्ट:रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की 14 मोटरसाइकिल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी की गई बाइक की पहचान छिपाने के लिए उसकी नंबर प्लेट को बदल दिया करते थे. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंःपुलिस ने फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट को दबोचा, नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों को लगाता था चूना

ABOUT THE AUTHOR

...view details