देहरादून: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत आरोपी ने पहले किशोरी का अपहरण किया और उसके बाद किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. साथ ही आरोपी पहले भी किशोरी की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पहले भी कई दुष्कर्म करता रहा. दूसरे दिन जब किशोरी बदहवास हालत में घर आई तो किशोरी ने अपने परिजनों को आपबीती बताई. किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना के संबध में जांच कर रही है.
कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र निवासी पीड़िता के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी कंप्यूटर की कोचिंग के लिए कावली रोड जाती है. 13 जून को वह कोचिंग जाने के लिए सुबह करीब 9:30 बजे घर से निकली, लेकिन रात होने पर भी बेटी नहीं लौटी. परिजनों द्वारा रात भर बेटी की खोजबीन की. सभी रिश्तेदारों से पूछा, लेकिन कुछ पता नहीं चला. अगले दिन 14 जून को शाम करीब 4:30 बजे किशोरी बदहवास हालत में घर पहुंची. उसने बताया परमिंदर सिंह निवासी गांधीग्राम कावली रोड ने उसे जबरन अपने घर ले जाकर बंधक बनाया. जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. किशोरी ने बताया आरोपी उसकी अश्लील वीडियो को वायरल करने का डर दिखाकर दुष्कर्म करता रहा है.
थाना डालनवाला पुलिस ने अवैध चरस के साथ दो शातिर चोरों को बलबीर रोड लास्ट पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में डालनवाला क्षेत्र में बंद घर मे हुई चोरी की घटना का भी खुलासा हुआ है. दोनों आरोपी अपने नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. चोरी की घटना में मिली नकदी से अपने नशे की पूर्ति के लिए चरस खरीद कर ला रहे थे. आरोपियों की बताई जगह से घटना में चोरी की गई लाखों रुपए की ज्वैलरी, घड़ियां, विदेशी करेंसी व अन्य सामान बरामद किया गया है.