उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस - kidnapping of minor girl - KIDNAPPING OF MINOR GIRL

kidnapping of minor girl विकासनगर में नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगाकर ले जाने वाला आरोपी टनकपुर से पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी लखीमपुर खीरी (यूपी) का निवासी है. बहरहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

kidnapping of minor girl
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 30, 2024, 10:22 PM IST

विकासनगर: नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को दून पुलिस ने टनकपुर (जिला चंपावत) से गिरफ्तार किया है. साथ ही नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

बता दें कि थाना सहसपुर में एक महिला ने प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें बताया गया था कि उसकी नाबालिग बेटी (उम्र 15 वर्ष) को एक व्यक्ति भगाकर ले गया है. प्रार्थना पत्र मिलने के बाद सहसपुर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक सहसपुर द्वारा एक टीम का गठन किया गया.

टीम ने आरोपी के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया और लोकेशन की जानकारी ली. जानकारी मिलने के बाद लखीमपुर खीरी और बरेली (उत्तरप्रदेश) में आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी गई. सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रसार किया गया, तभी पुलिस को अपहृता और आरोपी के टनकपुर में होने की जानकारी मिली. दून पुलिस ने इस संबंध में थाना टनकपुर को अवगत कराया. जिस पर टनकपुर पुलिस ने संदिग्ध रूप से घूमने वाले एक युवक और एक युवती के संबध में सहसपुर पुलिस को सूचित किया.

सहसपुर थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक शिशुपाल राणा ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद तत्काल टनकपुर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं सहित पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई. उन्होंने कहा कि आरोपी 26 साल का है और लखीमपुर खीरी का निवासी है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details