उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, सात बाइकें हुई बरामद, कम समय में अमीर बनने के लालच ने बना दिया चोर - bike thief arrested in Sahaspur - BIKE THIEF ARRESTED IN SAHASPUR

उत्तराखंड पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए शातिर चोर को अरेस्ट किया है. आरोपी यूपी के सहारनपुर जिले का रहने वाला है और कम समय में अमीर बनने के लिए बाइकों की चोरी करने लगा था.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 18, 2024, 8:53 PM IST

विकासनगर: देहरादून पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी निशानादेही पर पुलिस ने चोरी की सात बाइकें बरामद की है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि कम समय में अमीर बनने के लिए उसने बाइकों की चोरी करना शुरू किया था. हालांकि उसके ये खेल ज्यादा दिन नहीं चल पाया और आज शनिवार 18 मई को वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि देहरादून के सहसपुर थाने में बाइक चोरी की दो अलग-अलग तहरीर आई थी. पहली तहरीर में 7 मई को लक्ष्मीपुर से बाइक चोरी होने की बात सामने आई थी. वहींस दूसरी तहरीर में 11 मई को सभावाला तिराहे से बाइक चोरी की बात कही गई थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों मुकदमें दर्ज किए और मामले की जांच शुरू की.

बाइक चोरी के बढ़ते मामलों को एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने गंभीरता से लिया और सहसपुर थाना प्रभारी को अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर मामले की जांच करने को कहा. मामले की जांच कर रही गठित टीमों ने सबसे पहले इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. साथ ही अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया.

मुखबिर तंत्र की सूचना और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को चोर के बारे में कुछ अहम सुराग हाथ लगे. तभी मुखबीर की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने रामपुर में चैकिंग के दौरान शिवम कुमार निवासी गांव गगंदासपुर थाना देवबंद सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार किया. आरोपी जिस बाइक को चला रहा था, वो भी चोरी की थी.

पूछताछ में आरोपी शिवम कुमार ने बताया कि वो सेलाकुई इंडस्ट्री एरिया के पास अपने गांव के युवक के साथ किराए पर रहता है और देहरादून में मजदूरी करता है. बीते कुछ समय से मजदूरी नहीं मिल पा रही है, जिस कारण पैसा कमाने के लिए उसने बाइकों की चोरी करना शुरू किया. सेलाकुई से चुराए गए वाहनों को आरोपी सहारनपुर में बेच देता था.

सहसपुर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर चोरी की छह अन्य बाइकें भी बरामद की गई है. आरोपी के पास चोरों की कुल सात मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी चोरी से कुछ वाहनों की नंबर प्लेटे भी बदल देता था.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details