विकासनगर: देहरादून पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी निशानादेही पर पुलिस ने चोरी की सात बाइकें बरामद की है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि कम समय में अमीर बनने के लिए उसने बाइकों की चोरी करना शुरू किया था. हालांकि उसके ये खेल ज्यादा दिन नहीं चल पाया और आज शनिवार 18 मई को वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि देहरादून के सहसपुर थाने में बाइक चोरी की दो अलग-अलग तहरीर आई थी. पहली तहरीर में 7 मई को लक्ष्मीपुर से बाइक चोरी होने की बात सामने आई थी. वहींस दूसरी तहरीर में 11 मई को सभावाला तिराहे से बाइक चोरी की बात कही गई थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों मुकदमें दर्ज किए और मामले की जांच शुरू की.
बाइक चोरी के बढ़ते मामलों को एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने गंभीरता से लिया और सहसपुर थाना प्रभारी को अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर मामले की जांच करने को कहा. मामले की जांच कर रही गठित टीमों ने सबसे पहले इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. साथ ही अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया.