देहरादून:केदारपुराम कांजी हाउस में 6 से 7 गाय की मौत का मामला सुर्खियों में है. गायों की मौत का मामला सामने आने के बाद कांजी हाउस की देखरेख नगर निगम कर रही है. जिसके तहत आज नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कांजी हाउस का औचक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान नगर आयुक्त ने कांजी हाउस में घायल मवेशियों का हर संभव उपचार करने के निर्देश दिए.
बता दें कि केदारपुराम स्थित नगर निगम के कांजी हाउस में पशुओं की सेवा सितंबर महीने से हरि ओम आश्रम कड़वा पानी की ओर की जा रही है, लेकिन बीते दिनों कांजी हाउस में 6 से 7 गायों की मौत हो गई. जिसके बाद नगर निगम की पशु चिकित्सा अधिकारी की तहरीर के आधार पर ओम आश्रम कड़वा पानी के संचालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके अलावा नगर निगम प्रशासन कांजी हाउस की खुद ही देखरेख कर रहा है. कोशिश की जा रही है कि कांजी हाउस की व्यवस्था दुरुस्त हो.
वहीं, आज नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कांजी हाउस का जायजा लिया. जायजा लेने के बाद अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कांजी हाउस में आश्रित पशुओं के लिए भरपूर मात्रा में भोजन, पानी की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा उन्होंने अधिशासी अभियंता को कांजी हाउस में तत्काल भूसा स्टोर का निर्माण करने के निर्देश दिए.