उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांजी हाउस में कई गायों की मौत के बाद सुधारी जा रही व्यवस्थाएं, नगर आयुक्त ने लिया जायजा

Cows Death in Inspected Kedarpuram Kanji House देहरादून का केदारपुरम कांजी हाउस इन दिनों सुर्खियों में है. सुर्खियों की वजह कांगी हाउस में 6 से 7 गाय की मौत है. इस मामले में कांगी हाउस का देखरेख कर रही संस्था के संचालक खिलाफ मुकदमा भी हो चुका है. जबकि, अब कांजी हाउस की देखरेख का जिम्मा खुद नगर निगम ने ले लिया है. ऐसे में व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की जा रही है. इसी कड़ी में नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कांजी हाउस का जायजा लिया.

Cows Death in Kanji House
कांजी हाउस

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2024, 6:19 PM IST

देहरादून:केदारपुराम कांजी हाउस में 6 से 7 गाय की मौत का मामला सुर्खियों में है. गायों की मौत का मामला सामने आने के बाद कांजी हाउस की देखरेख नगर निगम कर रही है. जिसके तहत आज नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कांजी हाउस का औचक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान नगर आयुक्त ने कांजी हाउस में घायल मवेशियों का हर संभव उपचार करने के निर्देश दिए.

बता दें कि केदारपुराम स्थित नगर निगम के कांजी हाउस में पशुओं की सेवा सितंबर महीने से हरि ओम आश्रम कड़वा पानी की ओर की जा रही है, लेकिन बीते दिनों कांजी हाउस में 6 से 7 गायों की मौत हो गई. जिसके बाद नगर निगम की पशु चिकित्सा अधिकारी की तहरीर के आधार पर ओम आश्रम कड़वा पानी के संचालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके अलावा नगर निगम प्रशासन कांजी हाउस की खुद ही देखरेख कर रहा है. कोशिश की जा रही है कि कांजी हाउस की व्यवस्था दुरुस्त हो.

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने किया कांजी हाउस का निरीक्षण

वहीं, आज नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कांजी हाउस का जायजा लिया. जायजा लेने के बाद अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कांजी हाउस में आश्रित पशुओं के लिए भरपूर मात्रा में भोजन, पानी की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा उन्होंने अधिशासी अभियंता को कांजी हाउस में तत्काल भूसा स्टोर का निर्माण करने के निर्देश दिए.

साथ ही अधिशासी अभियंता को कांजी हाउस के जीर्ण शीर्ण पुराने शेडों के स्थान पर नए शेड का आंगणन तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा कांजी हाउस में पानी की व्यवस्था के लिए बोरवेल लगाने के लिए कहा. वहीं, कांजी हाउस में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

"देहरादून नगर निगम के कांजी हाउस गौशाला में आश्रित पशुओं का पूरा ध्यान रखने के निर्देश वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए गए हैं. कांजी हाउस की व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया जाएगा. भविष्य में भी यदि कांजी हाउस का संचालन किसी अन्य संस्था की ओर से किया जाएगा तो भी यहां पर आश्रित पशुओं की स्थिति का निरीक्षण नगर निगम पूरी तत्परता से करेगा." -गौरव कुमार, नगर आयुक्त, देहरादून

संबंधित खबरें भी पढे़ं-

ABOUT THE AUTHOR

...view details