उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पर अगले 48 घंटे भारी, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत - heavy rain alert Uttarakhand - HEAVY RAIN ALERT UTTARAKHAND

Dehradun Weather forecast उत्तराखंड को फिलहाल तो आफत की बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग के एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौमस विभाग की माने तो प्रदेश में अगले 48 घंटे खासकर कुमाऊं क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार है.

dehradun
बारिश का अलर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 20, 2024, 3:33 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. खास तौर पर कुमाऊं मंडल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है. पर्वतीय जनपदों में लैंडस्लाइड की घटनाओं को लेकर और नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को खास तौर पर सतर्क रहने के सुझाव दिए गए.

प्रदेश में आगामी 48 घंटे के दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश लोगों के लिए बड़ी समस्या बन सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने शनिवार यानी आज भी कई जनपदों में तेज बारिश होने के आसार जताए है, लेकिन 21 और 22 जुलाई को भी विभिन्न जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

मौसम विभाग की माने तो शनिवार को जहां देहरादून, नैनीताल और चंपावत जनपद में तेज बारिश हो सकती है तो वहीं 21 और 22 जुलाई को कुमाऊं के जनपदों में बेहद ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है. आने वाले 48 घंटे में कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जनपद में तेज बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.

इसके अलावा गढ़वाल के जिलों में पौड़ी जनपद में भी तेज बारिश की आशंका व्यक्त की गई है. मौसम विभाग के अनुसार रात के समय लोगों को ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है. इस दौरान लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों और नदियों के किनारे रहने वाले लोग ज्यादा सावधानी बरते. हालांकि 23 जुलाई से कुमाऊं मंडल के जिलों में बारिश कम होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

राज्य में मौसम विभाग 23 जुलाई के बाद गढ़वाल के जनपदों में भी इसी तरह तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त कर रहा है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ही जिला प्रशासन भी अलर्ट हो रका है.

प्रदेश में चारधाम यात्रा को लेकर भी विशेष तौर पर जिला प्रशासन को नजर रखने के लिए सुझाव दिए गए हैं. हालांकि अधिकतर कुमाऊं मंडल के जनपदों में ही भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, वहीं कुमाऊं मंडल से लगे हुए गढ़वाल के जनपदों में भी इसका असर दिखाई देगा.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details