उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

17 मई से देहरादून गोल्ड कप का आयोजन, 16 से ज्यादा टीमें लेंगी हिस्सा, केएल राहुल का बोलेगा बल्ला - Dehradun Gold Cup 2024 - DEHRADUN GOLD CUP 2024

Dehradun Gold Cup 2024 देहरादून में होने जा रहे क्रिकेट गोल्ड कप की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस बार भारतीय विकेटकीपर/बल्लेबाज केएल राहुल टूर्नामेंट का विशेष आकर्षण होने जा रहे हैं. देहरादून गोल्ड कप का आयोजन 17 मई से होने जा रहा है.

Dehradun Gold Cup 2024
17 मई से देहरादून गोल्ड कप का आयोजन (PHOTO-ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 9, 2024, 10:46 PM IST

Updated : May 9, 2024, 10:53 PM IST

17 मई से देहरादून गोल्ड कप का आयोजन (VIDEO- ETV BHARAT)

देहरादून:उत्तराखंड का प्रचलित क्रिकेट गोल्ड कप का आयोजन देहरादून में 17 मई से कसीगा स्टेडियम से शुरू होने जा रहा है. देहरादून में इस बार 40वें गोल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 16 अलग-अलग स्टेट और क्लब्स की टीमें भाग ले रही है. इस टूर्नामेंट से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी गुरुवार को आयोजनकर्ताओं द्वारा दी गई है. देहरादून में गोल्ड कप के मैच महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड और सेलाकुई में खेले जाएंगे. 2 जून को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा.

गोल्ड कप प्रेसिडेंट राजीव दत्ता ने बताया कि देहरादून गोल्ड कप एक प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो कि पिछले 40 सालों से देहरादून में आयोजित किया जा रहा है. इसमें देश के कई महान भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने मैच खेला है. महेंद्र सिंह धोनी से लेकर कई पुराने खिलाड़ियों ने देहरादून के इस टूर्नामेंट में हाथ आजमाया है. वहीं इस बार के टूर्नामेंट को लेकर उन्होंने जानकारी दी कि इस बार भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल इस टूर्नामेंट में खेलने जा रहे हैं, जो की अन्य प्लेयर्स के लिए विशेष आकर्षण रहने वाले हैं. वहीं इसके अलावा उमेश यादव समेत भारतीय क्रिकेट टीम के कई अन्य खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में आ सकते हैं.

उन्होंने बताया कि देहरादून गोल्ड कप में 12 लाख रुपए के कैश प्राइज अलग-अलग कैटेगरी में टीमों को दिया जाएगा. फाइनल में जीतने वाली टीम को ₹5 लाख तो वहीं रनरअप टीम को 3 लाख रुपए, जबकि सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज को भी कैश प्राइज दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून रेंजर्स मैदान ने तराशे धुरंधर, आज बदहाल है स्थिति, गोल्ड कप आयोजक तलाश रहे ग्राउंड

Last Updated : May 9, 2024, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details