उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप, पड़ताल में जुटी पुलिस - VIKASNAGAR RAPE CASE

युवती से रेप के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. पीड़िता ने युवक पर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है.

vikasnagar rape case
युवती ने युवक पर लगाया रेप का आरोप (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2024, 10:54 AM IST

विकासनगर:देहरादून की रहने वाली युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. साथ ही युवती ने युवक पर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का भी आरोप लगाया है. मामले में पीड़िता ने इंदौर मध्य प्रदेश में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद केस इंदौर से विकासनगर पुलिस को ट्रांसफर किया गया है. मामले में विकासनगर पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पीड़िता की बहन इंदौर में रहती है, जहां पीड़िता रहने गई थी, इसलिए पीड़िता ने वहां जीरो एफआईआर दर्ज कराई.

विकासनगर पछवादून की रहने वाली एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीडिता ने इंदौर मध्य प्रदेश में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद केस इंदौर से ट्रांसफर विकासनगर पुलिस को किया गया है. मामले में विकासनगर पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस को दी तहरीर मे पछवादून क्षेत्र निवासी एक युवती ने बताया कि साल 2022 में क्षेत्र मे ही रिश्तेदार की शादी समारोह में उसकी मुलाकात धर्मावाला निवासी एक युवक से हुई थी.

जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और दोनों की फोन पर बात होने लगी. एक दिन युवक उनके रिश्तेदार के घर पर मिलने आया.तब घर पर कोई नहीं था. युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे कई जगह देहरादून, मसूरी समेत क्षेत्र के होटलों में ले जाकर उससे शारीरिक संबंध बनाए. इसी दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया.बदनामी के डर से यह बात उसने किसी को नहीं बताई.

जब उसने शादी की बात की तो आरोपी शादी करने से मुकर गया और उसने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कोतवाल राजेश साह ने बताया कि इंदौर से मुकदमा ट्रांसफर होकर विकासनगर आया है.मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें-आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए छात्र-छात्रा, लोगों ने किया हंगामा, छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details