उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में चोरियों का खुलासा, ₹36 लाख के मशीन पार्ट्स और ज्वेलरी बरामद, महिला समेत 4 चोर गिरफ्तार - DISCLOSURE OF THEFT

पुलिस ने फैक्ट्री से पार्ट्स चोरी और घर से ज्वेलरी चोरी का खुलासा किया. महिला समेत चार चोर गिरफ्तार.

DEHRADUN
डोईवाला पुलिस ने फैक्ट्री चोरी का खुलासा किया. (PHOTO- DEHRADUN POLICE)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 12, 2024, 4:53 PM IST

Updated : Dec 12, 2024, 5:19 PM IST

डोईवाला/विकासनगर: देहरादून की डोईवाला और विकासनगर पुलिस ने दो बड़ी चोरियों का खुलासा किया है. डोईवाला पुलिस ने फैक्ट्री में हुई 30 लाख के सामान की चोरी और विकासनगर पुलिस ने 6 लाख रुपए की ज्वेलरी की चोरी का खुलासा किया है. दोनों चोरी के खुलासे में पुलिस ने चार चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है.

डोईवाला पुलिस के मुताबिक, 11 दिसंबर को शिवशंकर निवासी सुंदरवाला देहरादून ने थाना डोईवाला को शिकायत दर्ज कराई कि उनकी फैक्ट्री हिमालयन पावर मशीन में अज्ञात चोरों द्वारा फैक्ट्री की खिड़की का ग्रिल तोड़ अंदर घुसकर काफी मात्रा में पोर्टेबल जनरेटर बनाने में इस्तेमाल होने वाले इंपोर्टेड व कीमती कॉपर के पार्ट, अल्टरनेटर, स्टार्ट स्विच, इग्निशन चार्जिंग कॉइल मैग्नेट रोटर और एलुमिनियम पार्ट जिसकी कुल कीमत करीब 30 लाख रुपए है, चोरी कर लिए गए. शिकायत के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर धारा-305 (ए)331(4) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

घटना का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर थाना स्तर से प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर घटना में शामिल संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी जुटाई.

जांच के दौरान 11 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर देहरादून रोड, कुआंवाला पर चेकिंग के दौरान घटना में शामिल 3 आरोपी बसंत साहनी, गणेश साहनी और पूनम साहनी को छोटा हाथी वाहन के साथ फैक्ट्री से चोरी किए गए सामान समेत गिरफ्तार किया.

पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों को बताया कि, वह कूड़ा बीनने का काम करते हैं. कूड़ा बीनने के बहाने फैक्ट्री में रैकी कर योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. वे सभी चोरी के सामान को थोक का कार्य करने वाले कबाड़ियों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते थे. पुलिस के मुताबिक, बरामद सामान की कीमत करीब 30 लाख रुपए है.

6 लाख की चोरी का खुलासा: वहीं, विकासनगर पुलिस ने बंद घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी की 6 लाख रुपए की ज्वेलरी के साथ चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, सेलाकुई के हरिपुर निवासी राघवेंद्र ने थाना सेलाकुई में 7 दिसंबर को एक लिखित तहरीर दी. बताया कि उनके घर के ताले तोड़कर घर से ज्वेलरी चोरी कर ली गई है. सैलाकुई थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

जांच करते हुए पुलिस ने 11 दिसंबर को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी शुभम पंवार को घटना में चोरी की गई लगभग 6 लाख रुपए की ज्वेलरी के साथ धूलकोट तिराए के पास से गिरफ्तार किया. सेलाकुई थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि आरोपी शटरिंग का काम करता है. उसने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में पुलिसकर्मियों पर रॉड से हमला कर लूटा था मोबाइल, एक आरोपी को एसटीएफ ने दबोचा

ये भी पढ़ेंःदेहरादून में पुलिस ने किया हिस्ट्रीशीटर बदमाश का एनकाउंटर, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार

Last Updated : Dec 12, 2024, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details