डीएम सोनिका ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण (Video- ETV Bharat) देहरादून: जिलाधिकारी सोनिका ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर और तहसीलदार को जल्द नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने के निर्देश दिए. बीते दिनों भारी बारिश से रायपुर अंतर्गत मालदेवता, सेरकी गांव और सिरलवालगढ़ में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है.
जिलाधिकारी सोनिका ने मालदेवता में सिंचाई विभाग और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क से मलबे की सफाई करते हुए पानी की निकासी जल्द की जाए. कहा कि आबादी क्षेत्र में पानी और मलबे से नुकसान ना हो इस बात को गंभीरता लें. वहीं प्रभावित क्षेत्र में संभावित बारिश को लेकर तहसीलदार सदर को निर्देशित किया कि मौके पर निगरानी बनाए रखें और संबंधित कर्मचारियों को तैनात करें. मालदेवता आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी सेरकी गांव पहुंची, जहां उन्होंने अतिवृष्टि से हुई क्षति का जायजा लिया. गांव में भारी बारिश से कई घरों में मलबा घुस गया था.
डीएम ने प्रभावित परिवारों का हालचाल जाना. ग्रामीण महिलाओं ने जिलाधिकारी से बारिश के दौरान गदेरे से आने वाले पानी की निकासी के लिए उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया. जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही डीएम ने गदेरे से आए मलबे पर कार्य करते हुए मलबा हटाने के निर्देश दिए, ताकि आवासीय मकानों को किसी प्रकार का नुकसान न हो. साथ ही क्षति का आकलन करने और नियम अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद जिलाधिकारी ने भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्र सिरवालगढ़ का निरीक्षण किया. जहां डीएम सोनिका ने करीब 2 किमी पैदल चलकर ग्रामीणों के साथ आपदा प्रभावित जगहों का जायजा लिया.
गांव में भारी बारिश से भू-कटाव हुआ है और ग्रामीणों के खेत, रास्ते ध्वस्त हो गए हैं. साथ ही नाले ने अपना रुख सड़क और आबादी को ओर कर दिया है, जिससे सड़क और फसलों को नुकसान हुआ है. जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बनाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए. साथ ही नाले के पानी की निकासी प्राकृतिक मार्ग से कराने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश का कहर! इस मॉनसून सीजन में अबतक जा चुकी 54 लोगों की जान, मौसम विभाग ने फिर किया अलर्ट