देहरादून: शहर में बरसात के दौरान जगह-जगह गड्डे हो रखे हैं. जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख लेते हुए निर्देश जारी किये हैं. जिलाधिकारी ने कहा जब तक खुदी सड़कें दुरुस्त नहीं करते, तब-तक किसी कार्यदायी संस्था को नए खुदान की अनुमति नहीं मिलेगी. जिलाधिकारी ने 25 अक्टूबर तक सभी सड़कें ठीक करने की समय-सीमा निर्धारित की है.
‘निर्माण कार्यों के बाद तत्काल सड़क सुधार करें, तभी दी जाएगी नए कार्यों की अनुमति‘ यह बात जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ आयोजित बैठक में कही. अधूरे निर्माण, सड़क के गड्डों, पानी लीकेज की शिकायतों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक बुलाई. बिना अनुमति के सड़क की खुदाई पर कार्यवाही होगी. साथ ही जिलाधिकारी ने सभी निर्माण कार्यों की अनुमति प्रक्रिया को तलब किया. जिलाधिकारी ने जनपद में पाईपलाइन लीकेज, मरम्मत के लिए जलसंस्थान की जवाबदेही तय की गई. इस कार्य के लिए जिलाधिकारी ने नई पहल करते हुए अलग मद बना दिया है. जिससे विभाग बजट की कमी आड़े आने की शिकायत नही कर पाएंगे. निर्माण कार्यों की अनुमति को जिलाधिकारी ने सरल कर दिया है. अब जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस, यातायात पुलिस, लोनिवि,आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एक ही टेबल पर निर्णय होगा.