उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के सहसपुर में जूते-चप्पल और गारमेंट्स की दुकान में लगी आग, 5 घंटे बाद पाया काबू - Fire broke out in Sahaspur market

Fire broke out in Sahaspur market सहसपुर बाजार में शुक्रवार 15 मार्च सुबह को दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है. दुकान में आग लगाने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 15, 2024, 2:13 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 3:33 PM IST

देहरादून के सहसपुर में जूते-चप्पल और गारमेंट्स की दुकान में लगी आग

विकासनगर: देहरादून जिले के सहसपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां सहसपुर बाजार में जूते चप्पल और गारमेंट्स की दुकान में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू करने का प्रयास भी किया, लेकिन मिनटों में ही आग पूरी दुकान में फैल गई और कुछ ही देर में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार सुबह की है. सहसपुर बाजार में राजेंद्र पाल की शिव फुटवियर एंड गारमेंट्स नाम से दुकान है. राजेंद्र पाल ने ये दुकान किराए पर ले रखी है. राजेंद्र पाल का परिवार दुकान के पीछे ही रहता है. शुक्रवार सुबह राजेंद्र पाल की नजर दुकान से निकलते हुए धुएं पर पड़ी. राजेंद्र पाल ने बाहर आकर देखा तो दुकान में आग लगी हुई थी.

राजेंद्र पाल ने तुरंत मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी ज्यादा भीषण हो चुकी थी कि फायर ब्रिगेड की दो और गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ी. तब कहीं जाकर करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

फायर ब्रिगेड के प्रभारी ईशम सिंह ने बताया कि दमकल कर्मियों की टीम ने आग पर काबू पाया. टीम ने दुकान के ऊपर व आसपास में रह रहे लोगों को भी सुरक्षित निकाला. सहसपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि अभीतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

पढ़ें--

Last Updated : Mar 15, 2024, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details