बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज बिहार दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जमुई में चिराग पासवान के बहनोई के लिए मांगेंगे वोट - Lok Sabha Election 2024

Rajnath Singh Rally in Jamui: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बाद आज से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले हैं. वह भी एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती के लिए वोट मांगने जमुई आएंगे.

Rajnath Singh Rally in Jamui
Rajnath Singh Rally in Jamui

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 14, 2024, 7:15 AM IST

Updated : Apr 14, 2024, 12:09 PM IST

जमुई:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह जमुई में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवानने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि रक्षा मंत्री आज जमुई आ रहे हैं. जहां वह एनडीए कैंडिडेट अरुण भारती के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे.

Jamui Lok Sabha Seat

चिराग के बहनोई के लिए मांगेंगे वोट:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जमुई में चिराग पासवान के बहनोई के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस सीट पर एनडीए ने अरुण भारती को मैदान में उतारा है. उनका मुख्य मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी अर्चना कुमारी दास से होना है. पिछले दो चुनावों से चिराग पासवान इस सीट से जीत रहे हैं लेकिन इस बार वह हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे.

पीएम मोदी कर चुके हैं प्रचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जमुई में चुनाव प्रचार कर चुके हैं. 4 अप्रैल को उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. उनके साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और उपेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के तमाम घटक दलों के नेता मौजूद थे.

Jamui Lok Sabha Seat

19 अप्रैल को मतदान:बिहार की जिन 4 सीटों पर पहले फेज के तहत मतदान होना है. उनमें जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद शामिल है. जमुई और गया सुरक्षित सीट है. वहीं, इन चारों सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. 17 अप्रैल को प्रचार का अंतिम दिन है.

Last Updated : Apr 14, 2024, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details