उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट में इरफान सोलंकी मामले में बचाव पक्ष की बहस पूरी, कल राज्य सरकार पेश करेगी दलील

मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता और न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह प्रथम की पीठ कर रही है.

Photo Credit- ETV Bharat
पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

प्रयागराज: पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी कांड में सात साल की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर बुधवार को बचाव पक्ष की बहस पूरी हो गई है. अब गुरुवार को राज्य सरकार की ओर से दलील पेश की जाएगी. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता और न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह प्रथम की पीठ कर रही है. इरफान सोलंकी के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता जी एस चतुर्वेदी, इमरान उल्ला और उपेंद्र उपाध्याय ने बहस की.

बचाव पक्ष ने कहा कि मुकदमा वादिनी नजीर फातिमा के बयान संदेहास्पद हैं. कहा कि फातिमा के 161, 164 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत दिए गए बयान गवाही और जिरह के बयान में गंभीर विरोधाभास है. फातिमा ने गवाही में कहा है कि वह मौके पर तब पहुंची तब तक झोपडी में आग लग चुकी थी. उसे नहीं मालूम कि आग कब और कैसे लगी और किसने लगाई. इरफान सोलंकी को राजनीतिक कारणों से मुकदमे में झूठा फंसाया गया है.

इसके विपरीत राज्य सरकार की ओर से शासकीय अधिवक्ता आशुतोष कुमार संड और अपर शासकीय अधिवक्ता प्रथम जेके उपाध्याय ने बहस की. हालांकि उन्होंने विस्तार से दलील पेश करने के लिए बृहस्पतिवार तक की मोहलत मांगी, जिसे पर कोर्ट ने मामले को छह नवंबर को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के वकील के एम नटराजन व अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल भी सरकार का पक्ष रखेंगे.

उल्लेखनीय है कि 8 नवंबर 2022 को सपा विधायक इरफान सोलंकी, उसके भाई रिजवान, इजरायल आटेवाला, मो. शरीफ, शौकत अली, अनूप यादव, महबूब आलम, शमशुद्दीन उर्फ चच्चा, एजाजुद्दीन उर्फ सबलू, मो. एजाज, मुरसलीन भोलू, शकील चिकना के खिलाफ नजीर फातिमा ने अपनी झोपडी में आगजनी करने का मुकदमा कानपुर के जाजमऊ थाने में दर्ज कराया था.

जून 2024 में कानपुर की विशेष अदालत ने इरफान सोलंकी उनके भाई रिजवान, इजरायल आटेवाला, मो. शरीफ व शौकत अली को दोषी करार देते हुए सात साल की सजा सुनाई थी. इसके खिलाफ सभी दोषियों ने अपील दाखिल की है. जबकि राज्य सरकार ने इन्हें उम्रकैद दिए जाने की मांग करते हुए अपील दाखिल की है. दोनों अपीलों पर एक साथ सुनवाई चल रही है.

ये भी पढ़ें-मुरादाबाद का प्रिंसिपल हत्याकांड; छोटे की मौत का बदला लेने के लिए मां ने बड़े बेटे से करवा दी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details