जयपुर:बीते साल जयपुर को केंद्र सरकार से सैनिक स्कूल की सौगात मिली थी. सैनिक स्कूल सोसायटी ने भवानी निकेतन पब्लिक स्कूल जयपुर में नए सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति के साथ एक एमओयू साइन किया था. इसके बाद स्कूल ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में कामकाज शुरू कर दिया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार सुबह इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे.
ये रहेगा कार्यक्रम : तय कार्यक्रम के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सीकर रोड स्थित श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति जयपुर के अंतर्गत संचालित सैनिक स्कूल का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह सुबह 11:15 बजे होगा. इसमें रक्षा मंत्री बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे, जबकि प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी समारोह की अध्यक्षता करेंगीं. सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ भी यहां उपस्थित रहेंगे. रविवार को पूरे दिन रक्षा मंत्री के स्वागत और सैनिक स्कूल के उद्घाटन की तैयारी चलती रही.