रांची: परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा के बड़े नेताओं का झारखंड दौरे पर आने का शिलशिला जारी है. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार 21 सितंबर को झारखंड दौरे पर रहेंगे. बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने जानकारी देते हुए कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 सितंबर को इटखोरी से हजारीबाग प्रमंडल और बंशीधर नगर से पलामू प्रमंडल की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे.
रक्षा मंत्री शनिवार को सुबह 9:30 बजे विशेष विमान से रांची आएंगे. वहां से इटखोरी के लिए प्रस्थान करेंगे. वे भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वहां से ईटखोरी हाई स्कूल मैदान के लिए रवाना होंगे. राजनाथ सिंह 11 बजे पार्टी द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.
दोपहर 2 बजे गढ़वा जिले के नगर उंटारी स्थित बंशीधर मंदिर में रक्षा मंत्री पूजा करेंगे. इसके बाद नगर उंटारी के सिंचाई विभाग मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर पलामू प्रमंडल की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे. उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी रहेंगे.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झुमरी तिलैया में भरेंगे हुंकार
21 सितंबर को भाजपा के दूसरे बड़े नेता और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झुमरी तिलैया और गढ़वा में हुंकार भरेंगे. बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 21 सितंबर को हजारीबाग प्रमंडल परिवर्तन यात्रा के तहत 11 बजे से झुमरीतिलैया के ब्लॉक मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.