जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आज 22 जनवरी को अयोध्या में हुए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जबलपुर में भी दिवाली मनाई गई. सबसे बड़ा आयोजन जबलपुर के ग्वारीघाट में किया गया. जहां 51000 दिए जलाए गए और 1 घंटे तक लगातार आतिशबाजी की गई. इस मौके पर हजारों लोग ग्वारीघाट पहुंचे और लोगों ने दीपावली मनाई. शहर में भी लोगों ने न सिर्फ अपने घरों को सजाया, बल्कि दिए जलाकर दीपावली जैसा ही माहौल बनाया.
ग्वारीघाट में भव्य आयोजन
अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. इस मौके पर प्रधानमंत्री की ओर से अपील की गई थी कि लोगों को अपने घरों में दीवाली माननी चाहिए, क्योंकि पूरे 550 साल बाद भगवान राम अपने मंदिर में विराज पाए हैं. यह सनातन धर्मियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, इसलिए जिस तरीके से भगवान राम वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे और उनका स्वागत दीपावली मना कर किया गया था. इसी तरीके से लोगों को आज के दिन दीवाली माननी चाहिए, क्योंकि हिंदुओं की सैकड़ों साल पुरानी मांग पूरी हुई है. प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद जबलपुर में भी दीपावली का आयोजन किया गया.