मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में मनाया गया दीपोत्सव, 51 हजार दीयों से जगमग हुआ ग्वारीघाट, जमकर हुई आतिशबाजी - जबलपुर में 51 हजार दीए जलाए गए

Deepotsav In Jabalpur: पूरे देश में आज यानि की 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाया गया. अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में घर-घर दीए जलाए गए. वहीं एमपी के जबलपुर में ग्वारीघाट में 51 हजार दीए जलाकर आतिशबाजी की गई.

Deepotsav In Jabalpur
जबलपुर में मनाया गया दीपोत्सव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 10:30 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 10:52 PM IST

जबलपुर में मनाया गया दीपोत्सव

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आज 22 जनवरी को अयोध्या में हुए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जबलपुर में भी दिवाली मनाई गई. सबसे बड़ा आयोजन जबलपुर के ग्वारीघाट में किया गया. जहां 51000 दिए जलाए गए और 1 घंटे तक लगातार आतिशबाजी की गई. इस मौके पर हजारों लोग ग्वारीघाट पहुंचे और लोगों ने दीपावली मनाई. शहर में भी लोगों ने न सिर्फ अपने घरों को सजाया, बल्कि दिए जलाकर दीपावली जैसा ही माहौल बनाया.

जबलपुर में हुई शानदार आतिशबाजी

ग्वारीघाट में भव्य आयोजन

अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. इस मौके पर प्रधानमंत्री की ओर से अपील की गई थी कि लोगों को अपने घरों में दीवाली माननी चाहिए, क्योंकि पूरे 550 साल बाद भगवान राम अपने मंदिर में विराज पाए हैं. यह सनातन धर्मियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, इसलिए जिस तरीके से भगवान राम वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे और उनका स्वागत दीपावली मना कर किया गया था. इसी तरीके से लोगों को आज के दिन दीवाली माननी चाहिए, क्योंकि हिंदुओं की सैकड़ों साल पुरानी मांग पूरी हुई है. प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद जबलपुर में भी दीपावली का आयोजन किया गया.

51 हजार दीपों से जगमग हुआ ग्वारीघाट

यहां पढ़ें...

मंत्री राकेश सिंह ने की पूजा अर्चना

51 हजार जलाए गए दीप, 1 घंटे तक हुई आतिशबाजी

मध्य प्रदेश के मोहन यादव मंत्रिमंडल में मंत्री राकेश सिंह ने जबलपुर के ग्वारीघाट में दीए जलाकर घाट को रोशन किया. दिए जलाने के लिए बड़ी तादाद में लोग यहां पहुंचे. बता दें ग्वारीघाट पर 51000 दीए जलाए गए. वहीं लगभग 1 घंटे तक आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया. घाट पर आए लोगों ने नर्मदा आरती की और उसके बाद भगवान राम के भजन गाए. जबलपुर शहर भी दीपावली की तर्ज पर ही जगमग नजर आ रहा है. लोगों ने अपने घरों में दीपावली की तरह ही रोशनी की है. लोगों ने घरों के बाहर दीए जलाए हैं. ज्यादातर घरों में दीपावली की तरह ही रंगोलियां डाली गई हैं और लोग भगवान राम का पूजन अर्चन कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 22, 2024, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details