झज्जर:हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक का दौर जारी है. राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अबकी बार भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार प्रचंड बहुमत से बनने जा रही है.
दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने अपराध और क्राइम रेट में हरियाणा को नबंर वन पर लाकर रख दिया है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस बार प्रदेश में बीजेपी के कुशासन से हर वर्ग परेशान है. वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया को मिली धमकी मामले में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये बेहद गंभीर मामला है. बजरंग को मिली इस धमकी के मामले में सरकार को जांच करवानी चाहिए. बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा बादली से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप वत्स का नॉमिनेशन फॉर्म भरवाने पहुंचे थे.