रोहतक:हरियाणा में आज नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. इस बीच कांग्रेस नेताओं द्वारा शुभकामनाओं सहित तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने पर शुभकामनाएं दी है. साथ ही उन्होंने चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने और प्रदेश के चहुमुखी विकास करने की उम्मीद जताई है. हुड्डा ने एक बार फिर EVM में गड़बड़ी का मुद्दा भी उठाया है. उन्होंने करीब 20 से ज्यादा विधानसभा में चुनाव के दौरान EVM में गड़बड़ी की आशंका जताई है.
EVM से छेड़छाड़ पर बोले दीपेंद्र हुड्डा: वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस बार प्रदेश में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. जिनकी उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी. हुड्डा ने एक बार फिर से ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि 20 जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी हुई है. उनके प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग में शिकायत दी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्दी चुनाव आयोग इस विषय पर जांच करेगा. उन्होंने कहा कि हम लड़ते रहेंगे. हम अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाए. कांग्रेस पार्टी विपक्ष में होने के नाते जनता की आवाज उठाती रहेगी और मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी.